ETV Bharat / state

अयोध्या: पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन ने चलाया 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' - अतिक्रमण हटाओ अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को रामनगरी आ रहे हैं. पीएम के दौरे को देखते हुए सड़कों पर बने अवैध झोपड़ियों को हटाया जा रहा है और सड़क का नवीनीकरण किया जा रहा है.

district administration runs encroachment removal campaign in ayodhya
अयोध्या में प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान.
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 5:40 PM IST

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर की आधारशिला रखने जा रहे हैं. उनके स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. राम जन्मभूमि परिसर की मुख्य सड़क और परिसर के अंदर की सड़क का नवीनीकरण किया जा रहा है. वहीं अयोध्या-फैजाबाद मार्ग पर अवैध रूप से बनी झोपड़ियों को भी हटाया जा रहा है.

जानकारी देते संवाददाता.

साकेत महाविद्यालय में स्थापित अस्थाई हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद पीएम जिस सड़क से श्रीराम जन्मभूमि में प्रवेश करेंगे. उसे पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है. मोहबड़ा बाजार चौराहे पर पुलिस चेक पोस्ट के पास झोपड़ियों को ढहा दिया गया है. सवाल उठ रहे हैं कि अगर प्रशासन के बीच से यह झोपड़ियां अवैध रूप से स्थापित की गई थीं तो अब तक इन्हें क्यों नहीं हटाया गया.

बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित केएस साकेत पीजी कॉलेज के खेल मैदान में अस्थाई हेलीपैड बनाया जा रहा है. पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे इस हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से वे सीधे राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे. साकेत पीजी कॉलेज के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में 29 साल पहले पीएम मोदी ने लिया था राम मंदिर निर्माण का संकल्प

राम मंदिर भूमिपूजन से ठीक एक दिन पहले अयोध्या में दीपोत्सव शुरू हो जाएगा. रामनगरी के सभी मठ-मंदिरों में 4 और 5 अगस्त को दीए जलाए जाएंगे. डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की ओर से सवा दो लाख दीपों को प्रज्वलित करने की तैयारी है. इसके साथ ही पीएम के स्वागत में 30 जगह रंगोली बनाई जाएगी. इसके लिए अवध विश्वविद्यालय के कुल 50 छात्रों की टीम बनाई गई है. विश्वविद्यालय की ओर से 2 लाख 25 हजार दीये जलाने का लक्ष्य है.

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर की आधारशिला रखने जा रहे हैं. उनके स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. राम जन्मभूमि परिसर की मुख्य सड़क और परिसर के अंदर की सड़क का नवीनीकरण किया जा रहा है. वहीं अयोध्या-फैजाबाद मार्ग पर अवैध रूप से बनी झोपड़ियों को भी हटाया जा रहा है.

जानकारी देते संवाददाता.

साकेत महाविद्यालय में स्थापित अस्थाई हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद पीएम जिस सड़क से श्रीराम जन्मभूमि में प्रवेश करेंगे. उसे पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है. मोहबड़ा बाजार चौराहे पर पुलिस चेक पोस्ट के पास झोपड़ियों को ढहा दिया गया है. सवाल उठ रहे हैं कि अगर प्रशासन के बीच से यह झोपड़ियां अवैध रूप से स्थापित की गई थीं तो अब तक इन्हें क्यों नहीं हटाया गया.

बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित केएस साकेत पीजी कॉलेज के खेल मैदान में अस्थाई हेलीपैड बनाया जा रहा है. पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे इस हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से वे सीधे राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे. साकेत पीजी कॉलेज के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में 29 साल पहले पीएम मोदी ने लिया था राम मंदिर निर्माण का संकल्प

राम मंदिर भूमिपूजन से ठीक एक दिन पहले अयोध्या में दीपोत्सव शुरू हो जाएगा. रामनगरी के सभी मठ-मंदिरों में 4 और 5 अगस्त को दीए जलाए जाएंगे. डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की ओर से सवा दो लाख दीपों को प्रज्वलित करने की तैयारी है. इसके साथ ही पीएम के स्वागत में 30 जगह रंगोली बनाई जाएगी. इसके लिए अवध विश्वविद्यालय के कुल 50 छात्रों की टीम बनाई गई है. विश्वविद्यालय की ओर से 2 लाख 25 हजार दीये जलाने का लक्ष्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.