ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं ने पौष पूर्णिमा पर सरयू में लगाई आस्था की डुबकी

अयोध्या में पौष पूर्णिमा का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. श्रद्धालु पवित्र सरयू नदी में स्नान करने के साथ अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों में दर्शन और पूजन कर रहे हैं.

पौष पूर्णिमा का पर्व
पौष पूर्णिमा का पर्व
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 2:33 PM IST

अयोध्या: धर्म नगरी अयोध्या में गुरुवार को पौष पूर्णिमा का पर्व पूरे विवि-विधान के साथ मनाया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी में स्नान करने के साथ रामनगरी के प्रमुख मठ मंदिरों में दर्शन और पूजन किया.

पौष पूर्णिमा पर सरयू में लगाई आस्था की डुबकी

श्रद्धालुओं ने सरयू में किया पवित्र स्नान

पौष पूर्णिमा के मौके पर धर्म नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सरयू आरती के पुजारी दयासिन्धु पांडेय ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार पौष पूर्णिमा तिथि पर राम नगरी अयोध्या की पुण्य सलिला सरयू नदी में स्नान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है.

श्रद्धालु लगा रहे डुबकी

भक्ति के विश्वास को आधार मानकर लाखों की संख्या में भक्त श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे. श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त से ही पवित्र सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर दिया. भीड़ को देखते हुए सरयू तट के किनारे जल पुलिस की तैनाती की गई थी.

श्रद्धालु कर रहे दर्शन

पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या के प्रमुख मंदिर जैसे हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वरनाथ सहित राम जन्मभूमि विवादित परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ करते हैं. इसके अतिरिक्त अयोध्या के अन्य सभी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में मौजूद रहते हैं.

भीड़ से बढ़ती है समस्या

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन विभाग सतर्क है. प्राचीन नागेश्वरनाथ मंदिर में गुरूवार को काफी भक्त मौजूद रहते हैं. वहीं नगर क्षेत्र में जगह-जगह पर आवागमन की व्यवस्था में भीड़ के चलते आम नागरिकों को समस्या का सामना करना पड़ता है.

अयोध्या: धर्म नगरी अयोध्या में गुरुवार को पौष पूर्णिमा का पर्व पूरे विवि-विधान के साथ मनाया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी में स्नान करने के साथ रामनगरी के प्रमुख मठ मंदिरों में दर्शन और पूजन किया.

पौष पूर्णिमा पर सरयू में लगाई आस्था की डुबकी

श्रद्धालुओं ने सरयू में किया पवित्र स्नान

पौष पूर्णिमा के मौके पर धर्म नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सरयू आरती के पुजारी दयासिन्धु पांडेय ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार पौष पूर्णिमा तिथि पर राम नगरी अयोध्या की पुण्य सलिला सरयू नदी में स्नान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है.

श्रद्धालु लगा रहे डुबकी

भक्ति के विश्वास को आधार मानकर लाखों की संख्या में भक्त श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे. श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त से ही पवित्र सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर दिया. भीड़ को देखते हुए सरयू तट के किनारे जल पुलिस की तैनाती की गई थी.

श्रद्धालु कर रहे दर्शन

पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या के प्रमुख मंदिर जैसे हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वरनाथ सहित राम जन्मभूमि विवादित परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ करते हैं. इसके अतिरिक्त अयोध्या के अन्य सभी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में मौजूद रहते हैं.

भीड़ से बढ़ती है समस्या

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन विभाग सतर्क है. प्राचीन नागेश्वरनाथ मंदिर में गुरूवार को काफी भक्त मौजूद रहते हैं. वहीं नगर क्षेत्र में जगह-जगह पर आवागमन की व्यवस्था में भीड़ के चलते आम नागरिकों को समस्या का सामना करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.