ETV Bharat / state

सोने-चांदी के आभूषणों से भर रहा रामलला का खजाना, गुजरात के श्रद्धालुओं ने दान की चांदी की शिला - श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को अपनी आंखों से देखने और श्रीराम लला के दर्शन करने लगातार देश के अनेक राज्यों से अधिक से अधिक संख्या में भक्त अयोध्या धाम रोजाना पहुंच रहे हैं.

श्रद्धालुओं ने दान की चांदी की शिला
श्रद्धालुओं ने दान की चांदी की शिला
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 3:42 PM IST

अयोध्याः श्रीरामजन्मभूमि पर हो रहे मंदिर निर्माण को अपनी आंखों से देखने के लिए और श्री राम लला के दर्शन के लिए अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु रोजाना आ रहे हैं. जिसमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, हिमाचल, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के अलावा असाम, मणिपुर और सिलांग जैसे राज्य शामिल हैं. इन राज्यों से आने वाले भक्त जहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अपने यथासंभव धनराशि दान कर रहे हैं. वहीं अभी भी अपने आराध्य के खजाने को चांदी की शिलाओं से भरने में भी पीछे नहीं हैं.

ऐसे ही चांदी की शिला को लेकर गुजरात के बड़ोदरा जिले से बीते सोमवार को महिलाओं का एक दल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय अयोध्या पहुंचा. इसे विहिप नेता शरद शर्मा के हाथों में सौंपकर अपनी श्रद्धा प्रभु चरणों में समर्पित की.

आभूषणों से भर रहा रामलला का खजाना
आभूषणों से भर रहा रामलला का खजाना
विहिप के प्रान्तीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज के शिष्य बड़ोदरा स्थित हनुमान मंदिर के महंत रामशरण दास जी के भक्तों ने यह चांदी की शिला श्रीराम लला के चरणों में दान की है. जिसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय में जमा कर दिया गया. उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को देखने और श्री राम लला का अपने नेत्रों से दर्शन करने हेतु भक्तों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. साथ ही भक्त अपने आराध्य को भिन्न भिन्न प्रकार की वस्तुओं का दान देकर अपने श्रद्धा निवेदित कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि आने वाले कुछ ही सालों में श्रीराम लला की जन्मभूमि त्रेतायुगिन वैभव को दोबारा प्राप्त कर देश ही नहीं विश्व का सर्वाधिक संपत्तिवाला मंदिर होगा.
आभूषणों से भर रहा रामलला का खजाना
आभूषणों से भर रहा रामलला का खजाना

इसे भी पढ़ें- वैष्णो देवी यात्रा: अब केवल ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे श्रद्धालु, भगदड़ के बाद बड़ा फैसला

शरद शर्मा ने श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के योद्धा विश्व हिंदू परिषद संरक्षक स्वर्गीय अशोक सिंघल का स्मरण करते हुए कहा कि माननीय अशोक सिंघल जी सदैव कहते थे कि सामाजिक समरसता और राष्ट्र मंदिर स्वरूप श्रीराम लला का जिस दिन मंदिर बनना प्रारंभ होगा देश ही नहीं विश्व के सभी जाति पंथ संप्रदाय के हिंदु अपनी श्रद्धा धनराशि, सोना, चांदी और रत्नों के द्वारा दान देकर समर्पित करेंगे. यह मंदिर राष्ट्र मंदिर के रूप में स्थापित होगा. आज उनके द्वारा प्रगट किए गए विचार साकार रूप धारण कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्याः श्रीरामजन्मभूमि पर हो रहे मंदिर निर्माण को अपनी आंखों से देखने के लिए और श्री राम लला के दर्शन के लिए अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु रोजाना आ रहे हैं. जिसमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, हिमाचल, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के अलावा असाम, मणिपुर और सिलांग जैसे राज्य शामिल हैं. इन राज्यों से आने वाले भक्त जहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अपने यथासंभव धनराशि दान कर रहे हैं. वहीं अभी भी अपने आराध्य के खजाने को चांदी की शिलाओं से भरने में भी पीछे नहीं हैं.

ऐसे ही चांदी की शिला को लेकर गुजरात के बड़ोदरा जिले से बीते सोमवार को महिलाओं का एक दल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय अयोध्या पहुंचा. इसे विहिप नेता शरद शर्मा के हाथों में सौंपकर अपनी श्रद्धा प्रभु चरणों में समर्पित की.

आभूषणों से भर रहा रामलला का खजाना
आभूषणों से भर रहा रामलला का खजाना
विहिप के प्रान्तीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज के शिष्य बड़ोदरा स्थित हनुमान मंदिर के महंत रामशरण दास जी के भक्तों ने यह चांदी की शिला श्रीराम लला के चरणों में दान की है. जिसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय में जमा कर दिया गया. उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को देखने और श्री राम लला का अपने नेत्रों से दर्शन करने हेतु भक्तों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. साथ ही भक्त अपने आराध्य को भिन्न भिन्न प्रकार की वस्तुओं का दान देकर अपने श्रद्धा निवेदित कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि आने वाले कुछ ही सालों में श्रीराम लला की जन्मभूमि त्रेतायुगिन वैभव को दोबारा प्राप्त कर देश ही नहीं विश्व का सर्वाधिक संपत्तिवाला मंदिर होगा.
आभूषणों से भर रहा रामलला का खजाना
आभूषणों से भर रहा रामलला का खजाना

इसे भी पढ़ें- वैष्णो देवी यात्रा: अब केवल ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे श्रद्धालु, भगदड़ के बाद बड़ा फैसला

शरद शर्मा ने श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के योद्धा विश्व हिंदू परिषद संरक्षक स्वर्गीय अशोक सिंघल का स्मरण करते हुए कहा कि माननीय अशोक सिंघल जी सदैव कहते थे कि सामाजिक समरसता और राष्ट्र मंदिर स्वरूप श्रीराम लला का जिस दिन मंदिर बनना प्रारंभ होगा देश ही नहीं विश्व के सभी जाति पंथ संप्रदाय के हिंदु अपनी श्रद्धा धनराशि, सोना, चांदी और रत्नों के द्वारा दान देकर समर्पित करेंगे. यह मंदिर राष्ट्र मंदिर के रूप में स्थापित होगा. आज उनके द्वारा प्रगट किए गए विचार साकार रूप धारण कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.