ETV Bharat / state

मंदिर निर्माण के लिए नगद ही नहीं राम भक्तों ने सोने चांदी से भरा है रामलला का दरबार - Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है. इसके मद्देनजर राम भक्त नगद राशि के साथ ही सोना-चांदी देकर अपना सहयोग कर रहे है.

अयोध्या में राम मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 11:05 PM IST

अयोध्या: 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद अब राम भक्तों का सपना साकार होने जा रहा है. अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. श्री राम मंदिर के ट्रस्ट की कोशिश है कि जनवरी 2024 तक राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाए और प्रभु श्री राम अपने गर्भ गृह में विराजमान हो जाएं. तेजी से हो रहे मंदिर निर्माण को देखकर हर राम भक्त अपने को धन्य मान रहा है. साथ ही मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए दिल खोलकर दान भी कर रहे हैं. जी हां इसमें भक्त नगद राशि तो दान कर रहे है साथ ही चेक और सोने चांदी देकर अपना सहयोग कर रहे है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी श्री प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 15 जनवरी से लेकर 27 फरवरी 2021 तक समर्पण निधि अभियान चलाया गया था, जिसमें राम भक्तों ने 5000 करोड़ रुपए रामलला को दान दिया था. मंदिर निर्माण में राम भक्तों ने नगद राशि के साथ-साथ चेक और सोने चांदी का भी दान दिया, जिसे देखकर ट्रस्ट ने अपील करते हुए लोगों से कहा, कि अभी इस तरह के धातुओं की जरूरत नहीं है. लेकिन जो श्रद्धालु इस तरह की वस्तुएं दान कर रहे हैं, उनको ट्रस्ट की ओर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर में सुरक्षित रख गया है.

जानकारी देते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी श्री प्रकाश गुप्ता

यह भी पढ़ें- परिवहन विभाग ने बढ़ाई एकमुश्त समाधान योजना की अवधि, अब 26 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का खाता है, जहां के लॉकर में दान की वस्तुओं को रखा गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी श्री प्रकाश गुप्ता ने आगे कहा कि लगभग 4 कुंतल चांदी और कई ग्राम सोना राम भक्तों ने अभी तक दान दिया है. समय आने पर इसका उपयोग किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


अयोध्या: 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद अब राम भक्तों का सपना साकार होने जा रहा है. अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. श्री राम मंदिर के ट्रस्ट की कोशिश है कि जनवरी 2024 तक राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाए और प्रभु श्री राम अपने गर्भ गृह में विराजमान हो जाएं. तेजी से हो रहे मंदिर निर्माण को देखकर हर राम भक्त अपने को धन्य मान रहा है. साथ ही मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए दिल खोलकर दान भी कर रहे हैं. जी हां इसमें भक्त नगद राशि तो दान कर रहे है साथ ही चेक और सोने चांदी देकर अपना सहयोग कर रहे है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी श्री प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 15 जनवरी से लेकर 27 फरवरी 2021 तक समर्पण निधि अभियान चलाया गया था, जिसमें राम भक्तों ने 5000 करोड़ रुपए रामलला को दान दिया था. मंदिर निर्माण में राम भक्तों ने नगद राशि के साथ-साथ चेक और सोने चांदी का भी दान दिया, जिसे देखकर ट्रस्ट ने अपील करते हुए लोगों से कहा, कि अभी इस तरह के धातुओं की जरूरत नहीं है. लेकिन जो श्रद्धालु इस तरह की वस्तुएं दान कर रहे हैं, उनको ट्रस्ट की ओर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर में सुरक्षित रख गया है.

जानकारी देते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी श्री प्रकाश गुप्ता

यह भी पढ़ें- परिवहन विभाग ने बढ़ाई एकमुश्त समाधान योजना की अवधि, अब 26 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का खाता है, जहां के लॉकर में दान की वस्तुओं को रखा गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी श्री प्रकाश गुप्ता ने आगे कहा कि लगभग 4 कुंतल चांदी और कई ग्राम सोना राम भक्तों ने अभी तक दान दिया है. समय आने पर इसका उपयोग किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.