ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में किया स्नान

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगई. कनक भवन, हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि आदि मन्दिरों में दर्शन-पूजन कर नागेश्वरनाथ का अभिषेक किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एटीएस, ऑटो डोम कैमरे, वाच टावर के जरिए सुनिश्चित की गई .

सरयू नदी में स्नान करते श्रद्धालु.
सरयू नदी में स्नान करते श्रद्धालु.
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 3:31 PM IST

अयोध्याः कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाकर कनक भवन, हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि आदि मन्दिरों में दर्शन पूजन कर नागेश्वरनाथ का अभिषेक किया. सुरक्षा के मद्देनजर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान एटीएस, ऑटो डोम कैमरे, वाच टावर के जरिए सुरक्षा सुनिश्चित की गई. नयाघाट बंधा तिराहे पर एडीएम सिटी वैभव शर्मा और एसपी सिटी विजयपाल सिंह सहयोगियों सहित डटे रहे.

कार्तिक पूर्णिमा का स्नान.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डीआईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी अनुज झा की देखरेख में सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में रामलला तथा हनुमानगढ़ी के जयकारे के साथ सुबह से ही सरयू नदी में स्नान शुरू हो गया था. दोपहर स्नान समाप्त होने तक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच सरयू स्नान किए हैं.

मंदिरों के गर्भगृह को भव्य सजाया गया
सायंकाल सरयू तट पर महाआरती और दीपदान के आयोजन की तैयारियां हैं. इस अवसर पर मणिराम दास की छावनी, वाल्मीकि रामायण भवन, श्रीरामवल्लभाकुंज, कालेराम मन्दिर, दशरथ महल, रंग महल आदि स्थानों में गर्भगृह को भव्य सजाया गया है.

एसपी सिटी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. सुरक्षा के सख्त उपाय किए गए है. जगह-जगह सादे कपड़े में पुलिस तैनात कर भीड़ पर गहरी नजर रखी जा रही है.

अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं के सकुशल सरयू स्नान के साथ ही कार्तिक पूर्णिमा-परिक्रमा मेला सकुशल संपन्न हो गया. कोविड-19 की चुनौती के बीच मेला सकुशल होना अधिकारियों की तत्परता का परिणाम माना जा रहा है.

अयोध्याः कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाकर कनक भवन, हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि आदि मन्दिरों में दर्शन पूजन कर नागेश्वरनाथ का अभिषेक किया. सुरक्षा के मद्देनजर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान एटीएस, ऑटो डोम कैमरे, वाच टावर के जरिए सुरक्षा सुनिश्चित की गई. नयाघाट बंधा तिराहे पर एडीएम सिटी वैभव शर्मा और एसपी सिटी विजयपाल सिंह सहयोगियों सहित डटे रहे.

कार्तिक पूर्णिमा का स्नान.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डीआईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी अनुज झा की देखरेख में सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में रामलला तथा हनुमानगढ़ी के जयकारे के साथ सुबह से ही सरयू नदी में स्नान शुरू हो गया था. दोपहर स्नान समाप्त होने तक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच सरयू स्नान किए हैं.

मंदिरों के गर्भगृह को भव्य सजाया गया
सायंकाल सरयू तट पर महाआरती और दीपदान के आयोजन की तैयारियां हैं. इस अवसर पर मणिराम दास की छावनी, वाल्मीकि रामायण भवन, श्रीरामवल्लभाकुंज, कालेराम मन्दिर, दशरथ महल, रंग महल आदि स्थानों में गर्भगृह को भव्य सजाया गया है.

एसपी सिटी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. सुरक्षा के सख्त उपाय किए गए है. जगह-जगह सादे कपड़े में पुलिस तैनात कर भीड़ पर गहरी नजर रखी जा रही है.

अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं के सकुशल सरयू स्नान के साथ ही कार्तिक पूर्णिमा-परिक्रमा मेला सकुशल संपन्न हो गया. कोविड-19 की चुनौती के बीच मेला सकुशल होना अधिकारियों की तत्परता का परिणाम माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.