अयोध्याः भगवान राम की जन्म स्थली पर मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को मंदिर निर्माण के लिए देश के कोने-कोने से सहयोग प्राप्त हो रहा है. मंदिर निर्माण का कार्य निर्बाध रूप से चले इसके लिए पूजा-पाठ व धार्मिक अनुष्ठान भी किए जा रहे हैं . ऐसा ही एक अनुष्ठान मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामभक्तों ने 13 से 22 अप्रैल तक आयोजित करने का निर्णय लिया है.
प्रमुख संतों के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रण
मध्यप्रदेश के सतना जिले के निवासी विष्णु प्रसाद ने देवी भागवत अनुष्ठान व महायज्ञ करने का निश्चय किया है. इस अनुष्ठान में उन्होंने प्रमुख संतों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया है. आमंत्रित संतों में सच्चिदानंद महाराज धारकुंडी नरेश, देवी प्रसाद जी, कामतानाथ पीठाधीश्वर रामानंदाचार्य रामस्वरूपाचार्य जी महाराज, नरेंद्र गिरी जी महाराज और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व श्री मणिराम दास छावनी के महंत आदि हैं.
सतना है भगवान राम की तपस्थली
मंगलवार को अयोध्या पहुंचे आयोजक विष्णु प्रसाद तिवारी ने बताया कि सतना भगवान राम की तपस्थली रही है. बरसों बाद भगवान राम के जन्म स्थान पर मंदिर का निर्माण हो रहा है तो श्रद्धालुओं की इच्छा है कि यह कार्य निर्बाध रूप से चले. इसके लिए देवी भागवत व महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस अनुष्ठान का आयोजन 13 अप्रैल से प्रारंभ होकर 21 अप्रैल को समाप्त होगा. 22 अप्रैल को विशाल भंडारा किया जाएगा.