अयोध्या: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आंजनेय सेवा संस्थान द्वारा सरयू महाआरती के साथ-साथ देव दीपावली को भव्य रूप से मनाया जाएगा. इस अवसर पर 51,000 दीपों से सरयू तट और राम की पैड़ी को सजाया जाएगा.
29 नवंबर को होगा उत्सव
आंजनेय सेवा समिति के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास ने बताया की नित्य सरयू आरती महासमिति द्वारा 29 नवंबर को सायं 6:30 बजे सरयू तट एवं राम की पैड़ी पर 51,000 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे .
सरयू नदी में होगा दीपदान
महंत शशिकांत दास ने बताया कि 500 से ज्यादा दीपों को सरयू नदी में प्रवाहित किया जाएगा. प्रतिदिन 1,100 बत्तियों से होने वाली मां सरयू की आरती की जगह कल 2,100 बत्तियों से सलिला मां सरयू की भव्य रुप से महाआरती की जाएगी.
प्रमुख संतों-महंतों को किया आमंत्रित
महंत शशिकांत दास ने बताया कि महाआरती समिति के संरक्षक राम वल्लभा कुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास सहित अयोध्या के प्रमुख संतों -महंतों को इस अवसर पर आमंत्रित किया जा रहा है. शशिकांत दास ने बताया कि कोविड-19 की चुनौतियों को देखते हुए सीमित संख्या में लोगों को इस आयोजन में आमंत्रित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देव दीपावली का पर्व अयोध्या में अगले वर्ष और भी भव्य रूप से मनाया जाएगा.