ETV Bharat / state

अब एकै अरमान, रामलला शीघ्र हों विराजमानः डॉ. दिनेश शर्मा

रामलला परिसर पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा अब बस एक ही अरमान है कि भगवान राम का भव्य मंदिर जल्द बने और उसमें रामलला विराजमान हों. उन्होंने कहा कि अब सारी अड़चनें दूर हो गई हैं, कार्यदायी संस्थाएं तेजी से काम कर रही हैं.

डॉ. दिनेश शर्मा
डॉ. दिनेश शर्मा
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 7:07 PM IST

अयोध्याः रविवार को अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब एक ही इच्छा है कि रामलला भव्यता के साथ अपने भवन में शीघ्र विराजमान हो जाएं.

अयोध्या पहुंचे डॉ. दिनेश शर्मा.

सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि परिसर गए डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अयोध्या पहुंचे पर सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन किए. इसके बाद वह हनुमानगढ़ी मंदिर गए, जहां उन्होंने बजरंगबली की चौखट पर माथा टेका.

कानूनी अड़चनें हुईं समाप्त
मंदिर में दर्शन पूजन के बाद डिप्टी सीएम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और राम मंदिर निर्माण का जिम्मा संभाल रही एजेंसियों के कार्य से संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में आने वाली सभी प्रकार की कानूनी अड़चनों को केंद्र और प्रदेश सरकार ने समाप्त कर दिया. ऐसे में रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य तय समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः-दागी IPS अफसरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के मूड में नहीं योगी सरकार

कार्यदायी संस्थाएं तेजी से कर रहीं मंदिर निर्माण
डिप्टी सीएम ने कहा कि रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने समाज की सहभागिता सुनिश्चित की है. कार्यदायी संस्थाएं तेजी से मंदिर का निर्माण कार्य कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने कहा अब मन में केवल एक ही इच्छा शेष है कि जल्द भगवान राम का मंदिर भव्यता को प्राप्त हो और उस दिव्य भवन में रामलला विराजमान हों.

श्रीराम विश्वविद्यालय की स्थापना
डिप्टी सीएम ने कहा कि रामनगरी में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण और धार्मिक नगरी को अंतर्राष्ट्रीय सिटी के रूप में बनाए जाने की योजना प्रदेश सरकार की है. ऐसे में शिक्षा जगत भी अयोध्या के रामराज की कल्पना में अहम भूमिका निभाएगा, जिसके लिए प्रदेश सरकार एक श्रीराम विश्वविद्यालय की स्थापना करने जा रही है.

रामायण और अन्य ग्रंथों पर शोध के साधन होंगे उपलब्ध
डिप्टी सीएम ने बताया कि श्रीराम विश्वविद्यालय में भगवान श्रीराम की संस्कृति, रामायण और अन्य ग्रंथों पर शोध करने के साधन भी उपलब्ध होंगे. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि इस विश्वविद्यालय को निजीकरण क्षेत्र में शामिल किया जा रहा है, जिसके लिए लोगों को आमंत्रित भी किया गया है.

अयोध्याः रविवार को अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब एक ही इच्छा है कि रामलला भव्यता के साथ अपने भवन में शीघ्र विराजमान हो जाएं.

अयोध्या पहुंचे डॉ. दिनेश शर्मा.

सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि परिसर गए डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अयोध्या पहुंचे पर सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन किए. इसके बाद वह हनुमानगढ़ी मंदिर गए, जहां उन्होंने बजरंगबली की चौखट पर माथा टेका.

कानूनी अड़चनें हुईं समाप्त
मंदिर में दर्शन पूजन के बाद डिप्टी सीएम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और राम मंदिर निर्माण का जिम्मा संभाल रही एजेंसियों के कार्य से संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में आने वाली सभी प्रकार की कानूनी अड़चनों को केंद्र और प्रदेश सरकार ने समाप्त कर दिया. ऐसे में रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य तय समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः-दागी IPS अफसरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के मूड में नहीं योगी सरकार

कार्यदायी संस्थाएं तेजी से कर रहीं मंदिर निर्माण
डिप्टी सीएम ने कहा कि रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने समाज की सहभागिता सुनिश्चित की है. कार्यदायी संस्थाएं तेजी से मंदिर का निर्माण कार्य कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने कहा अब मन में केवल एक ही इच्छा शेष है कि जल्द भगवान राम का मंदिर भव्यता को प्राप्त हो और उस दिव्य भवन में रामलला विराजमान हों.

श्रीराम विश्वविद्यालय की स्थापना
डिप्टी सीएम ने कहा कि रामनगरी में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण और धार्मिक नगरी को अंतर्राष्ट्रीय सिटी के रूप में बनाए जाने की योजना प्रदेश सरकार की है. ऐसे में शिक्षा जगत भी अयोध्या के रामराज की कल्पना में अहम भूमिका निभाएगा, जिसके लिए प्रदेश सरकार एक श्रीराम विश्वविद्यालय की स्थापना करने जा रही है.

रामायण और अन्य ग्रंथों पर शोध के साधन होंगे उपलब्ध
डिप्टी सीएम ने बताया कि श्रीराम विश्वविद्यालय में भगवान श्रीराम की संस्कृति, रामायण और अन्य ग्रंथों पर शोध करने के साधन भी उपलब्ध होंगे. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि इस विश्वविद्यालय को निजीकरण क्षेत्र में शामिल किया जा रहा है, जिसके लिए लोगों को आमंत्रित भी किया गया है.

Last Updated : Mar 7, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.