ETV Bharat / state

दीपोत्सव 2020: जगमगाए अयोध्या के गांव, ग्रामीणों ने जलाए दीप - ग्रामीण क्षेत्र में दीपोत्सव का आगाज

यूपी सरकार द्वारा प्रायोजित अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम का इस वर्ष विस्तार किया गया है. इस बार दीपोत्सव का कार्यक्रम सिर्फ राम नगरी की सांस्कृतिक सीमा में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया गया है. जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में दीप श्रृंखला लगाकर दीपोत्सव कार्यक्रम का आगाज किया गया.

दीपोत्सव पर रंगोली बनाती युवती.
दीपोत्सव पर रंगोली बनाती युवती.
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 9:45 PM IST

अयोध्याः एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में सरयू तट के किनारे भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम 13 नवंबर को आयोजित होगा. वहीं दूसरी तरफ अब इस आयोजन का विस्तार करते हुए पूरे जनपद में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है. जिसके तहत जिला प्रशासन के निर्देश पर जनपद के 791 स्थानों पर दीपोत्सव आयोजित किया गया. इन स्थानों में धार्मिक स्थल, सरकारी कार्यालय स्कूल और ग्राम पंचायत स्थल पर दीपदान किया गया.

etv bharat
घर के रस्ते पर बनी रंगोली.
etv bharat
दीप जलातीं युवतियां.
पहले दिन जगमग हुए ग्रामीण क्षेत्रआपको बता दें कि हर साल राम नगरी अयोध्या में तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित होता है. वहीं इस वर्ष कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण यह आयोजन सीमित कर दिया गया. अब 3 दिन के जगह सिर्फ 1 दिन 13 नवंबर को दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा.
etv bharat
रंगोली सजाती युवतियां.
etv bharat
दीपों से सजी रंगोली.

कार्यक्रम की भव्यता कहीं से कम ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने एक खास पहल करते हुए जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए हैं. जिसके तहत जनपद के ग्रामीण क्षेत्र मवई के मां कामाख्या भवानी मंदिर, सूरजकुंड दर्शन नगर, भरतकुंड भदरसा, गहनागन बाबा मंदिर, कुमारगंज, मिल्कीपुर, रुदौली बीकापुर गोसाईगंज सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में दीप जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम का आगाज किया गया.

etv bharat
दीपों और गुब्बारों से सजे रास्ते.
etv bharat
धार्मिक स्थलों पर जगमगाते दीप.

सरकारी दफ्तरों में जलाए गए दीये
अयोध्या में होने वाले दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम को एक विस्तृत रूप देने के लिए, इस वर्ष एक नई पहल करते हुए जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी दफ्तरों और जिला पंचायत भवनों पर भी दीप श्रृंखला लगाई गई. खास बात यह है कि इस आयोजन में ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली. साथ ही दीप जलाकर अयोध्या के इस भव्य आयोजन का गर्मजोशी के साथ आगाज किया.

अयोध्याः एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में सरयू तट के किनारे भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम 13 नवंबर को आयोजित होगा. वहीं दूसरी तरफ अब इस आयोजन का विस्तार करते हुए पूरे जनपद में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है. जिसके तहत जिला प्रशासन के निर्देश पर जनपद के 791 स्थानों पर दीपोत्सव आयोजित किया गया. इन स्थानों में धार्मिक स्थल, सरकारी कार्यालय स्कूल और ग्राम पंचायत स्थल पर दीपदान किया गया.

etv bharat
घर के रस्ते पर बनी रंगोली.
etv bharat
दीप जलातीं युवतियां.
पहले दिन जगमग हुए ग्रामीण क्षेत्रआपको बता दें कि हर साल राम नगरी अयोध्या में तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित होता है. वहीं इस वर्ष कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण यह आयोजन सीमित कर दिया गया. अब 3 दिन के जगह सिर्फ 1 दिन 13 नवंबर को दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा.
etv bharat
रंगोली सजाती युवतियां.
etv bharat
दीपों से सजी रंगोली.

कार्यक्रम की भव्यता कहीं से कम ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने एक खास पहल करते हुए जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए हैं. जिसके तहत जनपद के ग्रामीण क्षेत्र मवई के मां कामाख्या भवानी मंदिर, सूरजकुंड दर्शन नगर, भरतकुंड भदरसा, गहनागन बाबा मंदिर, कुमारगंज, मिल्कीपुर, रुदौली बीकापुर गोसाईगंज सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में दीप जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम का आगाज किया गया.

etv bharat
दीपों और गुब्बारों से सजे रास्ते.
etv bharat
धार्मिक स्थलों पर जगमगाते दीप.

सरकारी दफ्तरों में जलाए गए दीये
अयोध्या में होने वाले दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम को एक विस्तृत रूप देने के लिए, इस वर्ष एक नई पहल करते हुए जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी दफ्तरों और जिला पंचायत भवनों पर भी दीप श्रृंखला लगाई गई. खास बात यह है कि इस आयोजन में ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली. साथ ही दीप जलाकर अयोध्या के इस भव्य आयोजन का गर्मजोशी के साथ आगाज किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.