ETV Bharat / state

नहर में डूबे मां- बेटे के शव बरामद, मौत की गुत्थी अनसुलझी

अयोध्या में शुक्रवार की शाम एक महिला अपने बेटे के साथ नहर में डूब गई थी. एसडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से मां बेटे का शव को नहर से बरामद किया गया है.

नहर में डूबे मां- बेटे के शव बरामद,
नहर में डूबे मां- बेटे के शव बरामद,
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 10:53 AM IST

अयोध्या : शुक्रवार की शाम अपनी मां के साथ नहर में गिरे 6 साल के अयांश और उसकी मां का शव घटना के 48 घंटे के अंदर नहर से बरामद कर लिया गया है. एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद मां बेटे का शव नहर से बाहर निकाला है. शुक्रवार की शाम दवा लेने जाते समय मां और बेटे शौच के लिए नहर के किनारे आए थे. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए. साथ में मौजूद महिला की बहन के बेटे ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.


खंडासा थाना अंतर्गत अमर गंज घटौली गांव के पास शारदा सहायक नहर की दक्षिण पटरी शौच करने गई 32 वर्षीय रेनू यादव अपने 6 वर्षीय बेटे रियांश के साथ नहर में गिरी गई थी. मां के साथ नहर में गिरे मासूम बालक रियांश का शव शनिवार की देर रात एसडीआरएफ और क्षेत्रीय गोताखोर कलीम ने निकाला था. नहर में गिरी महिला की खोज के लिए रविवार की सुबह एसडीआरएफ और गोताखोर कलीम स्ट्रीमर नाव से नहर में महिला को खोज कर रहे थे. इसी बीच नहर में शव बहता दिखाई दिया. कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की मदद से क्षेत्रीय गोताखोर कलीम ने गोयड़ी और भटपुरवा गांव के पास से महिला के शव को नहर से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मां-बेटे नहर में कैसे गिरे यह सवाल अभी भी बना हुआ है. घटना की जानकारी पुलिस को देने वाले महिला की बहन के बेटे के मुताबिक उसकी मौसी ने शौच करने के लिए मोटरसाइकिल को नहर के पास रुकवाया था और इसके बाद वह अपने बेटे को लेकर नहर के किनारे चली गई. कुछ देर बाद नहर में कुछ गिरने की आवाज सुनकर युवक ने अपनी मौसी को आवाज लगाई. कोई जवाब न मिलने पर जब वह नहर के किनारे गया तो उसने देखा कि चप्पल किनारे पड़ी हुई है और उसकी मौसी और उनका बेटा गायब है. इसके बाद युवक ने बगल के खेत में काम कर रहे किसानों को और पुलिस को सूचना दी. बड़ा सवाल यही है कि आखिरकार महिला शौच के लिए गई थी तो उसने नहर के किनारे चप्पल क्यों उतारी. पुलिस अभी इस तथ्य की जांच कर रही कि महिला हादसे की शिकार हुई है या उसने आत्महत्या की है.

अयोध्या : शुक्रवार की शाम अपनी मां के साथ नहर में गिरे 6 साल के अयांश और उसकी मां का शव घटना के 48 घंटे के अंदर नहर से बरामद कर लिया गया है. एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद मां बेटे का शव नहर से बाहर निकाला है. शुक्रवार की शाम दवा लेने जाते समय मां और बेटे शौच के लिए नहर के किनारे आए थे. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए. साथ में मौजूद महिला की बहन के बेटे ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.


खंडासा थाना अंतर्गत अमर गंज घटौली गांव के पास शारदा सहायक नहर की दक्षिण पटरी शौच करने गई 32 वर्षीय रेनू यादव अपने 6 वर्षीय बेटे रियांश के साथ नहर में गिरी गई थी. मां के साथ नहर में गिरे मासूम बालक रियांश का शव शनिवार की देर रात एसडीआरएफ और क्षेत्रीय गोताखोर कलीम ने निकाला था. नहर में गिरी महिला की खोज के लिए रविवार की सुबह एसडीआरएफ और गोताखोर कलीम स्ट्रीमर नाव से नहर में महिला को खोज कर रहे थे. इसी बीच नहर में शव बहता दिखाई दिया. कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की मदद से क्षेत्रीय गोताखोर कलीम ने गोयड़ी और भटपुरवा गांव के पास से महिला के शव को नहर से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मां-बेटे नहर में कैसे गिरे यह सवाल अभी भी बना हुआ है. घटना की जानकारी पुलिस को देने वाले महिला की बहन के बेटे के मुताबिक उसकी मौसी ने शौच करने के लिए मोटरसाइकिल को नहर के पास रुकवाया था और इसके बाद वह अपने बेटे को लेकर नहर के किनारे चली गई. कुछ देर बाद नहर में कुछ गिरने की आवाज सुनकर युवक ने अपनी मौसी को आवाज लगाई. कोई जवाब न मिलने पर जब वह नहर के किनारे गया तो उसने देखा कि चप्पल किनारे पड़ी हुई है और उसकी मौसी और उनका बेटा गायब है. इसके बाद युवक ने बगल के खेत में काम कर रहे किसानों को और पुलिस को सूचना दी. बड़ा सवाल यही है कि आखिरकार महिला शौच के लिए गई थी तो उसने नहर के किनारे चप्पल क्यों उतारी. पुलिस अभी इस तथ्य की जांच कर रही कि महिला हादसे की शिकार हुई है या उसने आत्महत्या की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.