अयोध्या: अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र में NH-28 पर मटोली गांव के पास एक डीसीएम पलट गई. डीसीएम में करीब 15 मजदूर सवार थे. इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं बाकी घायलों का सीएचसी रुदौली में इलाज किया जा रहा है. जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है.
बता दें कि यह सभी लाॅक डाउन के चलते मुंबई में फंस गए थे. ये सभी डीसीएम से अपने घर सिद्धार्थनगर जा रहे थे. घटना का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर सिधौली पहुंची जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया .