ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन का पहला प्रसाद दलित परिवार को मिला - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का पहला प्रसाद प्राप्त करने का अवसर एक दलित परिवार को प्राप्त हुआ है. भगवान राम की जन्म स्थली पर राम मंदिर भूमि पूजन का पहला प्रसाद पाकर अयोध्या का यह परिवार गौरव का अनुभव कर रहा है.

prasad of ram mandir bhumi pujan
राम मंदिर भूमि पूजन का पहला प्रसाद लेता दलित परिवार
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 4:00 PM IST

अयोध्या: 5 अगस्त को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 280 अतिथियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ऐतिहासिक राम मंदिर का भूमि पूजन अनुष्ठान संपन्न किया गया. इस अनुष्ठान का पहला प्रसाद अयोध्या निवासी दलित महावीर के परिवार को भेजा गया. यह वही परिवार है, जिसे पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने का लाभ मिला है.

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी ने इसी परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी और भोजन भी किया था. प्रसाद के साथ इस दलित परिवार को रामचरित मानस की पुस्तक भी भेंट की गई है. श्री राम जन्मभूमि पर भूमि पूजन के साथ ही ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है.

राम मंदिर की आधारशिला 9 शिलाओं से रखी गई. इस अनुष्ठान में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. राम मंदिर भूमि पूजन के ऐतिहासिक क्षण को पूरी अयोध्या ने उत्सव के रूप में मनाया.

हटाया जा रहा पंडाल

अयोध्या के सभी मठ मंदिर और राम की पैड़ी दीयों की रोशनी से जगमगा उठी. शहर भर में कहीं पटाखे तो कहीं ढोल नगाड़े की आवाज देर रात तक गूंजती सुनाई दी. वहीं अब भूमि पूजन के बाद श्री राम जन्मभूमि परिसर में लगे पंडाल को हटाया जा रहा है. माना जा रहा है कि साफ-सफाई के बाद l&t कंपनी राम मंदिर निर्माण की शुरुआत तेजी से करेगी.

अयोध्या: 5 अगस्त को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 280 अतिथियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ऐतिहासिक राम मंदिर का भूमि पूजन अनुष्ठान संपन्न किया गया. इस अनुष्ठान का पहला प्रसाद अयोध्या निवासी दलित महावीर के परिवार को भेजा गया. यह वही परिवार है, जिसे पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने का लाभ मिला है.

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी ने इसी परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी और भोजन भी किया था. प्रसाद के साथ इस दलित परिवार को रामचरित मानस की पुस्तक भी भेंट की गई है. श्री राम जन्मभूमि पर भूमि पूजन के साथ ही ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है.

राम मंदिर की आधारशिला 9 शिलाओं से रखी गई. इस अनुष्ठान में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. राम मंदिर भूमि पूजन के ऐतिहासिक क्षण को पूरी अयोध्या ने उत्सव के रूप में मनाया.

हटाया जा रहा पंडाल

अयोध्या के सभी मठ मंदिर और राम की पैड़ी दीयों की रोशनी से जगमगा उठी. शहर भर में कहीं पटाखे तो कहीं ढोल नगाड़े की आवाज देर रात तक गूंजती सुनाई दी. वहीं अब भूमि पूजन के बाद श्री राम जन्मभूमि परिसर में लगे पंडाल को हटाया जा रहा है. माना जा रहा है कि साफ-सफाई के बाद l&t कंपनी राम मंदिर निर्माण की शुरुआत तेजी से करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.