अयोध्या: पूरे देश में भगवान राम के नाम की अलख जग रही है, कार्तिक पूर्णिमा मेला में 14 कोसी परिक्रमा पवित्र सरयू नदी के तट पर शुरू हो चुकी है, जो 6 नवंबर सुबह 7:49 तक चलेगी और 7 नवंबर को पंचकोसी परिक्रमा शुरू होगी. पंचकोसी परिक्रमा 7 नवंबर को प्रातः 9:47 बजे से 8 नवंबर दोपहर 11:56 तक चलेगी. कार्तिक पूर्णिमा का स्नान 11 नवंबर को शाम 5:34 से 12 नवंबर को शाम 6:42 तक होगा. इस परिक्रमा में 56 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने का अनुमान है. इस बार की परिक्रमा में कमांडोज गश्त करते देखे जा सकते हैं.
जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
42 किलोमीटर अयोध्या की यह परिक्रमा श्रद्धालुओं के लिए बहुत महत्व रखती है. देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हुए हैं. 14 कोसी परिक्रमा को लेकर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. 14 कोसी परिक्रमा, पंचकोसी परिक्रमा और कार्तिक स्नान को लेकर आईजी रेंज डॉ. संजीव गुप्ता ने अयोध्या में पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग एक दिन पहले की है.
ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी
पूरे परिक्रमा मार्ग की ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी की जा रही है. एटीएस के कमांडो को तैनात किया गया है. सीआरपीएफ और आरएएफ पुलिस जवानों को जगह-जगह तैनात किया गया है. साथ ही संदिग्धों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं. बाकायदा एक कंट्रोल रूम भी अयोध्या नया घाट पर बनाया गया है. आईजी रेंज अयोध्या डॉक्टर संजीव गुप्ता खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही कार्तिक मेला और अयोध्या विवाद के संभावित फैसले को लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है. 5,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा अन्य सुरक्षा बलों को भी बुलाया गया है.