अयोध्या : धर्म नगरी में सावन झूले का मेला लगा है, पूर्णिमा पर पवित्र सरयू नदी में स्नान करने और युगल सरकार के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भीड़ का फायदा उठाने के लिए मासूमों से भीख मंगवाने का गैंग भी सक्रिय हो गया है. जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. सीतापुर का युवक बिहार के तीन बच्चों से भीख मंगवा रहा था. लोगों ने शक के आधार पर युवक को पकड़ लिया. इसके बाद उसे कोतवाली पहुंचा दिया. बच्चों की हालत ठीक नहीं थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लोगों ने शक के आधार पर पकड़ा : एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि सरयू घाट के किनारे रविवार की रात सीतापुर का युवक जितेंद्र मिश्रा तीन बच्चों को लेकर घूम रहा था. जिनमें एक बच्चे के सिर पर चोट लगी हुई थी. स्थानीय लोगों ने शक के आधार पर युवक को पकड़ लिया. इसके बाद युवक और बच्चों को कोतवाली पहुंचा दिया. पुलिस ने जितेंद्र से पूछताछ की तो पहले उसने बताया कि ये बच्चे उसके हैं. बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अविवाहित है. बच्चे उसके नहीं हैं. तीनों बच्चों की उम्र 5 साल, 3 साल और 2 साल है. पांच वर्षीय बच्ची ने बताया कि वह बिहार की मधेपुरा की रहने वाली है.
बच्चों को बिहार से किया गया था अगवा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है. बच्चों ने पूछताछ में अपना पता बिहार के मधेपुरा बताया है. एसपी मधेपुरा से संपर्क किया गया है. परिजनों को अयोध्या बुलाया गया है. उनके आते ही बच्चों को उन्हें सौंप दिया जाएगा. बच्चे काफी समय से इस युवक के पास थे इसलिए बीमार थे. इन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने और मानसिक रूप से शांत करने के लिए इन्हें चिकित्सीय सुविधा दी जा रही है. सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि युवक बच्चों से भिक्षावृत्ति कराने के लिए इन्हें अगवा कर अयोध्या लेकर आया था.
यह भी पढ़ें : अयोध्या कैंट से मुंबई के लिए पहली बार रवाना हुई तुलसी एक्सप्रेस, सांसद ने दिखाई हरी झंडी
राम मंदिर का कार्य नवंबर तक पूरा करने की कोशिश, प्रतिमा और मूर्तियां लगाने पर हुआ मंथनः चंपत राय