ETV Bharat / state

अयोध्या में चल रहा था धर्म परिवर्तन का काम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - अयोध्या में धर्म परिवर्तन का मामला

अयोध्या में पुलिस ने एक शख्स को ग्रामीणों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया है. सभा स्थल से कई धार्मिक पुस्तकें भी बरामद हुईं.

अयोध्या
अयोध्या
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 11:00 PM IST

अयोध्या: धर्मनगरी में धर्म परिवर्तन के शर्मनाक खेल का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो पादरी बनकर ग्रामीणों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहा था. हैरान करने वाला मामला ग्रामीण क्षेत्र थाना महाराजगंज के रुदौलिया गांव का है. यहां पर एक कथित धर्म सभा के नाम पर हिंदू धर्म से जुड़े हुए लोगों को धर्म विशेष में जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा था.

पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में इस बात का जिक्र है कि महराजगंज थाना क्षेत्र के रुदौलीया गांव में घनश्याम मौर्य नाम का शख्स रात के अंधेरे में सुनसान जगह पर ग्रामीणों को इकट्ठा कर एक धर्म सभा कर रहा था. बताया जा रहा है कि इस सभा में लोगों को ईसाई बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा था. जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस प्रार्थना सभा स्थल पर पहुंच गई.

पुलिस को देखकर रात के अंधेरे में एक-एक कर लोग वहां से गायब होने लगे. बावजूद इसके पादरी बना घनश्याम मौर्य एक ऊंचे स्थान पर बैठा रहा. पुलिस ने घनश्याम मौर्य को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. बता दें कि घनश्याम मौर्य ने पहले ही ईसाई धर्म अपना लिया है. सभा स्थल से कई धार्मिक पुस्तकें भी बरामद हुई हैं. इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में धर्म परिवर्तन की बात सुनकर नाराजगी है.

यह भी पढ़ें: Terrorist Arrested : 15 अगस्त को आतंकी हमले की फिराक में था अहमद रजा, फिरदौस ने कश्मीर में दी थी ट्रेनिंग

अयोध्या: धर्मनगरी में धर्म परिवर्तन के शर्मनाक खेल का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो पादरी बनकर ग्रामीणों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहा था. हैरान करने वाला मामला ग्रामीण क्षेत्र थाना महाराजगंज के रुदौलिया गांव का है. यहां पर एक कथित धर्म सभा के नाम पर हिंदू धर्म से जुड़े हुए लोगों को धर्म विशेष में जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा था.

पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में इस बात का जिक्र है कि महराजगंज थाना क्षेत्र के रुदौलीया गांव में घनश्याम मौर्य नाम का शख्स रात के अंधेरे में सुनसान जगह पर ग्रामीणों को इकट्ठा कर एक धर्म सभा कर रहा था. बताया जा रहा है कि इस सभा में लोगों को ईसाई बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा था. जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस प्रार्थना सभा स्थल पर पहुंच गई.

पुलिस को देखकर रात के अंधेरे में एक-एक कर लोग वहां से गायब होने लगे. बावजूद इसके पादरी बना घनश्याम मौर्य एक ऊंचे स्थान पर बैठा रहा. पुलिस ने घनश्याम मौर्य को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. बता दें कि घनश्याम मौर्य ने पहले ही ईसाई धर्म अपना लिया है. सभा स्थल से कई धार्मिक पुस्तकें भी बरामद हुई हैं. इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में धर्म परिवर्तन की बात सुनकर नाराजगी है.

यह भी पढ़ें: Terrorist Arrested : 15 अगस्त को आतंकी हमले की फिराक में था अहमद रजा, फिरदौस ने कश्मीर में दी थी ट्रेनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.