अयोध्या: जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रामपुर भगन में दिनदहाड़े एक सेवानिवृत शिक्षक की पुरानी रंजिश में कार चढ़ाकर हत्या कर दी गई है. इस वारदात में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. घटना की पृष्ठभूमि पुराने विवाद से जुड़ी हुई बताई जा रही है. इसमें हत्या आरोपियों ने सेवानिवृत्ति अधेड़ शिक्षक के ऊपर कार चढ़ा दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस सभी हत्या आरोपियों की तलाश में है.
वारदात के शिकार राम तीर्थ के बेटे रवि शंकर ने थाना तारून में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पिता राम तीरथ और गांव के रहने वाले जुबेर अहमद के बीच दीवानी का एक वाद चल रहा था. इसमें उनके पिता को कोर्ट से डिग्री मिल गई थी. इसी बात से नाराज आरोपी जुबेर अहमद और नौशाद अली ने शुक्रवार को बाजार में उनके पिता के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. इससे उनके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने इस मामले में शनिवार को मुख्य आरोपी नौशाद और जुबेर अहमद के खिलाफ धारा 302 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और हत्या आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में चल रहा था धर्म परिवर्तन का काम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार