अयोध्या : धर्म नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ ही यात्रियों के लिए बेहतर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था की लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. इन दिनों राम पथ का निर्माण किया जा रहा है. सड़क के बीच सीवर लाइन डाली जा रही है. खुले मैनहोल हादसे की वजह बन रहे हैं. शुक्रवार की रात एक खुले मैनहोल में गिरकर युवक की मौत हो गई. सड़क पर सन्नाटा और अंधेरा होने के कारण कोई युवक की चीख भी नहीं सुन पाया. सुबह युवक की लाश मिली.
रात में घर लौट रहा था युवक : कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के बेगमपुरा का रहने वाला संतोष कुमार शुक्रवार की देर रात शहर से काम खत्म कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था. रात के करीब 11:00 बजे के लगभग थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र की टेढ़ी बाजार चौराहे के पास एक बड़े मैनहोल में वह गिर गया. अंधेरा और सन्नाटा होने के कारण कोई उसकी चीख भी नहीं सुन पाया. मैनहोल में गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई. परिजन पूरी रात संतोष की तलाश करते रहे लेकिन अंधेरा होने के कारण उसका कोई पता नहीं चला.
शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने मैनहोल के अंदर एक रक्तरंजित युवक के पड़े होने की सूचना दी. पुलिस ने खून से लथपथ युवक को श्री राम अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. घटना की सूचना मिलने पर महापौर अयोध्या गिरीश पति त्रिपाठी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए आवश्यक मदद का आश्वासन दिया है.
20 दिन पहले करंट से हुई थी कांवड़िया की मौत : मृतक के भाई ने बताया कि अंधेरा होने के कारण यह घटना हुई है. सड़क बनाने वाली कंपनी जगह-जगह मैनहोल को खुला छोड़ दे रही है. अंधेरे में लोगों को ये गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं. भाई भी रात में ऐसे ही एक खुले मैनहोल में गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. सिर में गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 20 दिन पूर्व भी इसी तरह पानी से भरे गड्ढे में में करंट उतरने के कारण 1 कांवड़िए की मौत हो गई थी, बावजूद इसके अभी तक कार्यदायी संस्था लापरवाह बनी हुई है.
अयोध्या में 13 किमी लंबे रामपथ को श्रीराम हेरिटेज वॉक के रूप में विकसित करेगी योगी सरकार
रामनगरी जल्द बनेगी सोलर सिटी, 40 मेगा वाट प्लांट के लिए प्रशासन ने उपलब्ध कराई जमीन