अयोध्याः कोरोना महामारी के कारण तमाम काम रुके हैं लेकिन राम मंदिर निर्माण जारी है, हालांकि निर्माण की गति धीमी हो गई है. फिलहाल नींव में फील्ड मैटेरियल से एक फुट मोटी 44 लेयर तैयार करने का काम चल रहा है. यह जानकारी मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही मंदिर ट्रस्ट की तरफ से राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन का एक प्लांट लगाया जाएगा.
नहीं पहुंच रहा सामान
लॉकडाउन और कर्फ्यू की वजह से निर्माण का सामान नहीं पहुंच पा रहा. उन्होंने बताया कि महामारी से पूरा देश प्रभावित है. लॉकडाउन और कर्फ्यू की वजह से निर्माण का सामान नहीं पहुंच पा रहा है. इसके कारण तीन साल में मंदिर के निर्माण पूरा करने के लक्ष्य पर भी असर पड़ रहा है. सब लोगों को इससे लड़ने के लिए प्रभु राम से प्रार्थना करनी चाहिए.
बनी है भयावह स्थिति
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक इस समय कोरोना से भयावह स्थिति बनी हुई है. लोगों की मौतें हो रही हैं. मरीजों की संख्या रोजाना बहुत तेजी से बढ़ रही है. ऐसे हालात में सब लोगों को इससे लड़ने के लिए प्रभु राम से प्रार्थना करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः अगले कुछ हफ्तों में कोरोना के मामलों में आएगी गिरावट : एक्सपर्ट
इंजीनियर व कारीगर फिलहाल कोरोना संक्रमण से बचे हुए हैं
मंदिर निर्माण कार्य में लगी तकनीकी टीम के इंजीनियर व कारीगर फिलहाल कोरोना संक्रमण से बचे हुए हैं. कोरोना महामारी की वजह से अभी मंदिर परिसर में आम लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. चंपत राय ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौतें हो रही हैं, ऐसे में हम भी मदद के लिए तैयार हैं. मंदिर ट्रस्ट की तरफ से अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन का एक प्लांट लगाया जाएगा.