अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई तेज होने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं के लिए आने वाले कारीगरों- मजदूरों के लिए अस्थाई आवास निर्माण का काम तेज हो गया है.
300 से 500 कारीगरों के रहने के लिए यह व्यवस्था
भाजपा के राष्ट्रीय नेता और पूर्व सांसद विनय कटियार के रामकोट स्थित आवास हिंदूधाम परिसर के दूसरे हिस्से में 300 से 500 कारीगरों के रहने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है. पूर्व सांसद विनय कटियार के प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश मिश्र ने बताया कि उन्होंने अपने आवासीय परिसर के जमीन के कुछ हिस्से को अस्थाई आवास बनाने के लिए दे दिया है.
आवास बनाने के लिए दी जाएगी और जमीन
उन्होंने बताया कि अभी अधिकतम 500 लोग इसमें रह सकते हैं. चंद्रप्रकाश मिश्र ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और एलएंडटी कंपनी के लोग यदि चाहेंगे तो उन्हें कर्मचारियों का आवास बनाने के लिए और भी जमीन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मंदिर का निर्माण तेज होगा अयोध्या में कारीगरों और मजदूरों की संख्या हजारों में होगी. जिनके लिए सुरक्षित और मूलभूत सुविधाओं से युक्त आवास की व्यवस्था की जा रही है, इसके लिए काम चल रहा है.