ETV Bharat / state

राम मंदिर के निर्माण साथ ऐतिहासिक सीता झील बनाने के लिए काम शुरू - राम मंदिर निर्माण

इस झील में नाव के जरिए अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक नौका विहार का आनंद लेंगे. तीन करोड़ रुपये की लागत से सीता झील को डेवलप किया जाएगा. सीता झील डिवेलप करने के लिए कूड़ा डंपिंग एरिया से कूड़े को हटाया जा रहा है.

अयोध्या में शुरू हुआ सीता झील का निर्माण.
अयोध्या में शुरू हुआ सीता झील का निर्माण.
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 5:58 PM IST

अयोध्याः एक तरफ राम नगरी में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. वहीं भगवान राम की अर्धांगिनी मां सीता के नाम से अयोध्या में एक ऐसी झील का निर्माण कराया जा रहा है, जो पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगी. इस झील में नाव के जरिए अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक नौका विहार का आनंद लेंगे.

तीन करोड़ रुपये की लागत से सीता झील को डेवलप किया जाएगा. सीता झील डिवेलप करने के लिए कूड़ा डंपिंग एरिया से कूड़े को हटाया जा रहा है. कूड़ा हटने के बाद जल्द ही सीता झील पर काम शुरू हो जाएगा. शुक्रवार को एक समारोह के दौरान मशीन से कूड़ा हटाने का काम शुरू करा दिया गया है. समारोह के दौरान नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने फीता काटकर इस योजना का शुभारंभ किया.

सीता झील का निर्माण शुरू.
4 किलोमीटर लंबी और 500 मीटर चौड़ी होगी सीता झील

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि सीता झील के विकास के लिए जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. सीता झील बन जाने के बाद पक्षियों का आना भी शुरू हो जाएगा. सीता झील 4 किलोमीटर लंबी और 500 मीटर चौड़ी होगी और यह सीता झील 200 हेक्टेयर में बनाई जाएगी.

यह सीता झील 14 कोसी परिक्रमा मार्ग की समानांतर बनाई जाएगी. राज्य सरकार अयोध्या में पर्यटन विकास को लेकर गंभीर है. 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के समानांतर सीता झील बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है. यह सीता झील सरयू नदी के 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के किनारे अफीम कोठी से लेकर राजघाट तक 4 किलोमीटर की बनाई जाएगी और इसकी चौड़ाई 500 मीटर होगी.

इसे भी पढ़ें- राम की पैड़ी के साथ सीता झील भी लुभाएगी श्रद्दालुओं का मन

इस झील को राम की पैड़ी की तर्ज पर सरयू नदी से जोड़कर अविरल धारा का प्रवाह सुनिश्चित करने की योजना है. नगर निगम ने अवैध कब्जे और पट चुकी सीता झील को आकार देने के साथ वहां डंप पड़े कूड़े आदि की सफाई के लिए शुक्रवार से कार्य शुरू कर दिया गया है.

अयोध्याः एक तरफ राम नगरी में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. वहीं भगवान राम की अर्धांगिनी मां सीता के नाम से अयोध्या में एक ऐसी झील का निर्माण कराया जा रहा है, जो पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगी. इस झील में नाव के जरिए अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक नौका विहार का आनंद लेंगे.

तीन करोड़ रुपये की लागत से सीता झील को डेवलप किया जाएगा. सीता झील डिवेलप करने के लिए कूड़ा डंपिंग एरिया से कूड़े को हटाया जा रहा है. कूड़ा हटने के बाद जल्द ही सीता झील पर काम शुरू हो जाएगा. शुक्रवार को एक समारोह के दौरान मशीन से कूड़ा हटाने का काम शुरू करा दिया गया है. समारोह के दौरान नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने फीता काटकर इस योजना का शुभारंभ किया.

सीता झील का निर्माण शुरू.
4 किलोमीटर लंबी और 500 मीटर चौड़ी होगी सीता झील

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि सीता झील के विकास के लिए जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. सीता झील बन जाने के बाद पक्षियों का आना भी शुरू हो जाएगा. सीता झील 4 किलोमीटर लंबी और 500 मीटर चौड़ी होगी और यह सीता झील 200 हेक्टेयर में बनाई जाएगी.

यह सीता झील 14 कोसी परिक्रमा मार्ग की समानांतर बनाई जाएगी. राज्य सरकार अयोध्या में पर्यटन विकास को लेकर गंभीर है. 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के समानांतर सीता झील बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है. यह सीता झील सरयू नदी के 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के किनारे अफीम कोठी से लेकर राजघाट तक 4 किलोमीटर की बनाई जाएगी और इसकी चौड़ाई 500 मीटर होगी.

इसे भी पढ़ें- राम की पैड़ी के साथ सीता झील भी लुभाएगी श्रद्दालुओं का मन

इस झील को राम की पैड़ी की तर्ज पर सरयू नदी से जोड़कर अविरल धारा का प्रवाह सुनिश्चित करने की योजना है. नगर निगम ने अवैध कब्जे और पट चुकी सीता झील को आकार देने के साथ वहां डंप पड़े कूड़े आदि की सफाई के लिए शुक्रवार से कार्य शुरू कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.