ETV Bharat / state

अयोध्या: रामलला के दरबार में बन रही नक्षत्र वाटिका, 27 वृक्ष नक्षत्रों को रखेंगे अनुकूल

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर के 70 एकड़ क्षेत्र को भव्य रूप से विकसित करने का प्लान तैयार किया जा रहा है. राम मंदिर में सभी नक्षत्रों की अनुकूलता के लिए एक विशेष वाटिका तैयार की जा रही है, जिसमें 27 नक्षत्रों के पौधों को रोपा जाएगा. इस वाटिका का नाम नक्षत्र वाटिका रखा गया है.

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 1:34 PM IST

रामलला के दरबार में बन रही नक्षत्र वाटिका
रामलला के दरबार में बन रही नक्षत्र वाटिका

अयोध्या: भगवान राम के जन्म स्थान पर मंदिर निर्माण के साथ श्रीराम जन्मभूमि परिसर के 70 एकड़ क्षेत्र को भव्य रूप से विकसित करने का प्लान तैयार किया जा रहा है. रामलला के दरबार में सभी नक्षत्रों की अनुकूलता के लिए एक विशेष वाटिका तैयार की जा रही है. इस वाटिका का नाम नक्षत्र वाटिका रखा गया है, जिसमें सभी 27 नक्षत्रों के प्रति के स्वरूप 27 वृक्षों को रोपित किया जा रहा है. हिन्दू मान्यता के अनुसार नक्षत्रों का विशेष महत्व है, ऐसे में संत और धर्माचार्य रामलला के परिसर में बन रही इस वाटिका को बेहद अहम मान रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

राम जन्मभूमि निर्माण में हरियाली का विशेष ध्यान
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों राम जन्मभूमि परिसर में नक्षत्र वाटिका का निर्माण किया गया है. जहां नक्षत्रों के आधार पर पेड़ लगाए गए हैं. चम्पत राय का कहना है कि राम मंदिर निर्माण तेज गति से प्रारम्भ हो चुका है और कार्य प्रगति पर है. राम मंदिर निर्माण कार्य देश की जानीमानी कंपनी लार्सन एंड टूब्रो के इंजीनयर कर रहे हैं. इन इंजीनियरों ने राम मंदिर के काम को अपने हाथों में ले लिया है. राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का कहना है कि राम मंदिर निर्माण के लिए अभी कोई बजट का अनुमान नहीं लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण में असीमित बजट की जरूरत होगी और 70 एकड़ भूमि में खास बात उसकी हरियाली होगी. राम जन्मभूमि निर्माण में हरियाली का विशेष ध्यान रखा जाएगा. चम्पत राय ने बताया कि मंदिर निर्माण के साथ राम जन्मभूमि परिसर को भव्य रूप से विकसित करने का खाका तैयार किया जा रहा है. पूरा प्लान तैयार होने के साथ निर्माण कार्य के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण से अनुमति ली जाएगी. चंपत राय का कहना है कि एडीए से मंदिर का नक्शा पास होने के बाद ट्रस्ट तेजी से इसका निर्माण कार्य करेगा.

सभी नक्षत्रों के पौधे होंगे रोपित
श्रीराम जन्मभूमि परिसर में नक्षत्र वाटिका को अयोध्या के धर्माचार्य बेहद महत्वपूर्ण मान रहे हैं. जगतगुरु राम दिनेशचार्य का कहना है कि 27 नक्षत्र जीवन में होते हैं और 27 नक्षत्र के 27 पेड़ होते हैं. इनके माध्यम से आप अपने नक्षत्रों को संभाल सकते हैं और राम जन्मभूमि परिसर में लगे नक्षत्र वाटिका में आप अपने नक्षत्र की पूजन कर अपने हालात को भी सुधार सकते हैं. उन्होंने हताया कि नक्षत्र वाटिका में वृक्षारोपण की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी. 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक पारिजात का पौधरोपण नक्षत्र वाटिका में किया है. उन्होंने बताया कि अब सभी नक्षत्रों के पौधे इस वाटिका में रोपित किए जा रहे हैं.

अयोध्या: भगवान राम के जन्म स्थान पर मंदिर निर्माण के साथ श्रीराम जन्मभूमि परिसर के 70 एकड़ क्षेत्र को भव्य रूप से विकसित करने का प्लान तैयार किया जा रहा है. रामलला के दरबार में सभी नक्षत्रों की अनुकूलता के लिए एक विशेष वाटिका तैयार की जा रही है. इस वाटिका का नाम नक्षत्र वाटिका रखा गया है, जिसमें सभी 27 नक्षत्रों के प्रति के स्वरूप 27 वृक्षों को रोपित किया जा रहा है. हिन्दू मान्यता के अनुसार नक्षत्रों का विशेष महत्व है, ऐसे में संत और धर्माचार्य रामलला के परिसर में बन रही इस वाटिका को बेहद अहम मान रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

राम जन्मभूमि निर्माण में हरियाली का विशेष ध्यान
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों राम जन्मभूमि परिसर में नक्षत्र वाटिका का निर्माण किया गया है. जहां नक्षत्रों के आधार पर पेड़ लगाए गए हैं. चम्पत राय का कहना है कि राम मंदिर निर्माण तेज गति से प्रारम्भ हो चुका है और कार्य प्रगति पर है. राम मंदिर निर्माण कार्य देश की जानीमानी कंपनी लार्सन एंड टूब्रो के इंजीनयर कर रहे हैं. इन इंजीनियरों ने राम मंदिर के काम को अपने हाथों में ले लिया है. राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का कहना है कि राम मंदिर निर्माण के लिए अभी कोई बजट का अनुमान नहीं लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण में असीमित बजट की जरूरत होगी और 70 एकड़ भूमि में खास बात उसकी हरियाली होगी. राम जन्मभूमि निर्माण में हरियाली का विशेष ध्यान रखा जाएगा. चम्पत राय ने बताया कि मंदिर निर्माण के साथ राम जन्मभूमि परिसर को भव्य रूप से विकसित करने का खाका तैयार किया जा रहा है. पूरा प्लान तैयार होने के साथ निर्माण कार्य के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण से अनुमति ली जाएगी. चंपत राय का कहना है कि एडीए से मंदिर का नक्शा पास होने के बाद ट्रस्ट तेजी से इसका निर्माण कार्य करेगा.

सभी नक्षत्रों के पौधे होंगे रोपित
श्रीराम जन्मभूमि परिसर में नक्षत्र वाटिका को अयोध्या के धर्माचार्य बेहद महत्वपूर्ण मान रहे हैं. जगतगुरु राम दिनेशचार्य का कहना है कि 27 नक्षत्र जीवन में होते हैं और 27 नक्षत्र के 27 पेड़ होते हैं. इनके माध्यम से आप अपने नक्षत्रों को संभाल सकते हैं और राम जन्मभूमि परिसर में लगे नक्षत्र वाटिका में आप अपने नक्षत्र की पूजन कर अपने हालात को भी सुधार सकते हैं. उन्होंने हताया कि नक्षत्र वाटिका में वृक्षारोपण की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी. 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक पारिजात का पौधरोपण नक्षत्र वाटिका में किया है. उन्होंने बताया कि अब सभी नक्षत्रों के पौधे इस वाटिका में रोपित किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.