ETV Bharat / state

कमिश्नर ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, कहा- जल्द पूरा करें कार्य - commissioner mp agarwal

कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने अयोध्या मण्डल में 50 लाख से ऊपर के चल रहे निर्माण कार्यों की लोक निर्माण विभाग के साथ अपने सभाकक्ष में समीक्षा की. इस दौरान कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा फरवरी माह के अंत में मण्डल के जनपदों का भ्रमण कर निर्माण कार्य को देखा जाएगा.

कमिश्नर ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा
कमिश्नर ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 10:38 PM IST

अयोध्या: कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने अयोध्या मण्डल में 50 लाख से ऊपर के चल रहे निर्माण कार्यों की लोक निर्माण विभाग के साथ अपने सभाकक्ष में समीक्षा की. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और जनपदों के अधिशाषी अभियंताओं उपस्थित रहे.

उल्लेखनीय है कि अयोध्या मण्डल में 182 निर्माण कार्य जो 50 लाख से ऊपर के हैं. इनमें से अभी तक 89 निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं, जबिक शेष निर्माण कार्य जारी हैं. कमिश्नर ने कहा कि शेष कार्यों को फरवरी एवं मार्च माह की वित्तीय स्वीकृति के आधार पर गुणवत्ता बनाये रखते हुये पूरा कराने के लिए लक्ष्य बनाया जाए. कमिश्नर ने कहा कि उनके द्वारा फरवरी माह के अंत में मण्डल के जनपदों का भ्रमण किया जाएगा.

कमिश्नर ने कहा कि समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खण्ड एवं निर्माण खण्ड के अभियंता मानक के अनुसार प्रत्येक माह में कम से कम पांच परियोजनाओं का निरीक्षण नहीं कर रहे हैं. समीक्षा बैठक में पूरी तैयारी के साथ भी नहीं आते, यह स्थिति ठीक नहीं है.

कमिश्नर ने कहा कि गुणवत्ता बनाये रखते हुए शेष निर्माण कार्यों को प्रत्येक दशा में 31 मार्च तक पूरा कराएं. उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े हुये कार्यों की उनके द्वारा मासिक बैठक कर अतिरिक्त नियमित समीक्षा की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि कमिश्नर द्वारा ट्रायल के तौर पर नवनिर्मित मण्डलायुक्त सभागार में बैठक की गई. आवास विकास और सभागार बनाने वाली कार्यदायी संस्था को आयुक्त सभागार को जल्द से जल्द हैण्डओवर की कार्यवाही करने का निर्देश कमिश्नर द्वारा दिया गया.

अयोध्या: कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने अयोध्या मण्डल में 50 लाख से ऊपर के चल रहे निर्माण कार्यों की लोक निर्माण विभाग के साथ अपने सभाकक्ष में समीक्षा की. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और जनपदों के अधिशाषी अभियंताओं उपस्थित रहे.

उल्लेखनीय है कि अयोध्या मण्डल में 182 निर्माण कार्य जो 50 लाख से ऊपर के हैं. इनमें से अभी तक 89 निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं, जबिक शेष निर्माण कार्य जारी हैं. कमिश्नर ने कहा कि शेष कार्यों को फरवरी एवं मार्च माह की वित्तीय स्वीकृति के आधार पर गुणवत्ता बनाये रखते हुये पूरा कराने के लिए लक्ष्य बनाया जाए. कमिश्नर ने कहा कि उनके द्वारा फरवरी माह के अंत में मण्डल के जनपदों का भ्रमण किया जाएगा.

कमिश्नर ने कहा कि समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खण्ड एवं निर्माण खण्ड के अभियंता मानक के अनुसार प्रत्येक माह में कम से कम पांच परियोजनाओं का निरीक्षण नहीं कर रहे हैं. समीक्षा बैठक में पूरी तैयारी के साथ भी नहीं आते, यह स्थिति ठीक नहीं है.

कमिश्नर ने कहा कि गुणवत्ता बनाये रखते हुए शेष निर्माण कार्यों को प्रत्येक दशा में 31 मार्च तक पूरा कराएं. उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े हुये कार्यों की उनके द्वारा मासिक बैठक कर अतिरिक्त नियमित समीक्षा की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि कमिश्नर द्वारा ट्रायल के तौर पर नवनिर्मित मण्डलायुक्त सभागार में बैठक की गई. आवास विकास और सभागार बनाने वाली कार्यदायी संस्था को आयुक्त सभागार को जल्द से जल्द हैण्डओवर की कार्यवाही करने का निर्देश कमिश्नर द्वारा दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.