ETV Bharat / state

अयोध्या में 4.5 डिग्री तक पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने किया आगाह

धार्मिक नगरी अयोध्या में गुरुवार की देर रात तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था, जबकि शुक्रवार की दोपहर दिन निकलने पर भी तापमान 18.5 डिग्री से ऊपर नहीं जा सका. मौसम विभाग ने आगाह किया है कि मौसम में अभी सुधार की गुंजाइश नहीं है.

ठंड बढ़ने के आसार
ठंड बढ़ने के आसार
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 7:15 AM IST

अयोध्या: बीते सप्ताह तेजी से बढ़ रहे ठंड के प्रकोप से अभी आने वाले सप्ताह में भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अयोध्या के कुमारगंज क्षेत्र स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने आगाह किया है कि आम जनता लगातार बढ़ रही इस ठंडक से खुद को बचा कर रखें और मौसम में सुधार की उम्मीद न करें. आलम यह है कि गुरुवार की देर रात धार्मिक नगरी अयोध्या में तापमान बेहद नीचे 4.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था, जबकि शुक्रवार की दोपहर दिन निकलने पर भी तापमान 18.5 डिग्री से ऊपर नहीं जा सका. मौसम विभाग ने आगाह किया है कि मौसम में अभी सुधार की गुंजाइश नहीं है.

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि लगातार पछुआ हवा चलने के कारण गलन बढ़ती जा रही है. दिन में हल्की धूप से लोगों ने राहत जरूर महसूस की है, लेकिन दिन ढलने के साथ ही ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा और पारा और भी नीचे आ सकता है. मौसम का यह मिजाज इस सप्ताह भर बने रहने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि राहत की बात यह है कि मौसम खराब होने के बावजूद बारिश की संभावना ना के बराबर है

लगातार खराब हो रहे मौसम के कारण बड़ी तादाद में लोग सर्दी जुकाम और खांसी की समस्या से भी पीड़ित हो रहे हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के डर से भी लोग परेशान हैं और खांसी जुकाम बुखार होने पर तनाव में आ जा रहे हैं. हालांकि विशेषज्ञ डॉक्टरों का मानना है कि लगातार तापमान नीचे गिरने के कारण सर्दी जुकाम खांसी एक सामान्य समस्या है. लेकिन वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए सतर्क रहने और बचाव करने में ही सबकी भलाई है.

अयोध्या: बीते सप्ताह तेजी से बढ़ रहे ठंड के प्रकोप से अभी आने वाले सप्ताह में भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अयोध्या के कुमारगंज क्षेत्र स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने आगाह किया है कि आम जनता लगातार बढ़ रही इस ठंडक से खुद को बचा कर रखें और मौसम में सुधार की उम्मीद न करें. आलम यह है कि गुरुवार की देर रात धार्मिक नगरी अयोध्या में तापमान बेहद नीचे 4.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था, जबकि शुक्रवार की दोपहर दिन निकलने पर भी तापमान 18.5 डिग्री से ऊपर नहीं जा सका. मौसम विभाग ने आगाह किया है कि मौसम में अभी सुधार की गुंजाइश नहीं है.

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि लगातार पछुआ हवा चलने के कारण गलन बढ़ती जा रही है. दिन में हल्की धूप से लोगों ने राहत जरूर महसूस की है, लेकिन दिन ढलने के साथ ही ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा और पारा और भी नीचे आ सकता है. मौसम का यह मिजाज इस सप्ताह भर बने रहने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि राहत की बात यह है कि मौसम खराब होने के बावजूद बारिश की संभावना ना के बराबर है

लगातार खराब हो रहे मौसम के कारण बड़ी तादाद में लोग सर्दी जुकाम और खांसी की समस्या से भी पीड़ित हो रहे हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के डर से भी लोग परेशान हैं और खांसी जुकाम बुखार होने पर तनाव में आ जा रहे हैं. हालांकि विशेषज्ञ डॉक्टरों का मानना है कि लगातार तापमान नीचे गिरने के कारण सर्दी जुकाम खांसी एक सामान्य समस्या है. लेकिन वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए सतर्क रहने और बचाव करने में ही सबकी भलाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.