अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में होने वाले दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की यादों को लंबे समय तक अविस्मरणीय बनाए रखने के लिए डाक विभाग के सहयोग से डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एक अनूठी पहल कर रहा है. अवध विश्वविद्यालय दीपोत्सव कार्यक्रम के मौके पर एक स्पेशल कवर जारी करवाने जा रहा है, जिसे डाक विभाग के सौजन्य से जारी कराया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले भी अयोध्या में आयोजित प्रथम दीपोत्सव पर कवर जारी हुआ था.
पीएम मोदी भी जारी कर चुके हैं राम मंदिर पर डाक टिकट
अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राम मंदिर मॉडल पर एक डाक टिकट जारी किया था. इसका विमोचन खुद पीएम मोदी ने किया था. इसके अतिरिक्त डाक विभाग वर्ष 2018 के दीपोत्सव कार्यक्रम के मौके पर कोरियाई महारानी हो की स्मृति में अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी और राम की पैड़ी पर स्पेशल कवर जारी कर चुका है.
वर्ष 2020 के दीपोत्सव कार्यक्रम पर भी जारी होगा स्पेशल डाक टिकट
बता दें कि वर्ष 2020 के दीपोत्सव कार्यक्रम में 5 लाख 51 हजार दीप जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की योजना पर अयोध्या में काम चल रहा है. इसकी जिम्मेदारी डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को सौंपी गई है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह के मुताबिक अयोध्या के सांस्कृतिक धरोहर और सांझी विरासत को अंतर्राष्ट्रीय मानस पटल पर चमत्कृत करने के लिए इस कवर को जारी कराया जा रहा है. इस बार एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के साथ अयोध्या का आयोजन पूरी दुनिया में प्रसिद्ध होगा. इस कवर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ जारी कर सकते हैं.