ETV Bharat / state

अयोध्या में 20 दिसंबर को कृषि मेले का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी - कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजेंदर सिंह

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कृषि मेला 20 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा. इसका उद्घाटन सीएम योगी करेंगे. कृषि मेले में देश के कई प्रमुख कृषि वैज्ञानिकों समेत कृषि मामलों के जानकार और किसान शामिल होंगे.

acharya narendra dev agricultural university
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 4:42 PM IST

अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 20 दिसंबर को अयोध्या में होंगे. सीएम योगी कुमारगंज क्षेत्र से आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेले का उद्घाटन करने आ रहे हैं. यह कृषि मेला 20 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें देश के कई प्रमुख कृषि वैज्ञानिकों समेत कृषि मामलों के जानकार और किसान शामिल होंगे. इस कृषि मेले में उन्नत किस्म के बीज उर्वरक और कृषि यंत्रों का प्रदर्शन होगा. कृषि मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा, डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार और कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजेंदर सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया.

कृषि गोष्ठी का किया जाएगा आयोजन
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजेंदर सिंह ने बताया कि इस तीन दिवसीय कृषि मेले के दौरान कृषि गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें बुद्धिजीवी लोग भाग लेंगे और किसानों की आमदनी कैसे दोगुनी की जाए, इस पर चर्चा भी की जाएगी. कृषि मेले के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री रमापति शास्त्री व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर आयोजन स्थल पर तैयारियां अंतिम रूप में है. इस कृषि मेले को भव्य बनाने के लिए विश्वविद्यालय परिवार दिन-रात परिश्रम कर रहा है. कृषि मेले के माध्यम से किसानों की आमदनी दोगुने करने और उन्हें बेहतर कृषि उपकरणों और खाद उर्वरकों की जानकारी दी जाएगी.

सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के रहेंगे खास इंतजाम
कार्यक्रम स्थल आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय परिसर में तैयारियां अंतिम दौर में है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के बेहद कड़े प्रबंध रहेंगे. इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा है.

अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 20 दिसंबर को अयोध्या में होंगे. सीएम योगी कुमारगंज क्षेत्र से आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेले का उद्घाटन करने आ रहे हैं. यह कृषि मेला 20 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें देश के कई प्रमुख कृषि वैज्ञानिकों समेत कृषि मामलों के जानकार और किसान शामिल होंगे. इस कृषि मेले में उन्नत किस्म के बीज उर्वरक और कृषि यंत्रों का प्रदर्शन होगा. कृषि मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा, डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार और कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजेंदर सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया.

कृषि गोष्ठी का किया जाएगा आयोजन
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजेंदर सिंह ने बताया कि इस तीन दिवसीय कृषि मेले के दौरान कृषि गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें बुद्धिजीवी लोग भाग लेंगे और किसानों की आमदनी कैसे दोगुनी की जाए, इस पर चर्चा भी की जाएगी. कृषि मेले के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री रमापति शास्त्री व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर आयोजन स्थल पर तैयारियां अंतिम रूप में है. इस कृषि मेले को भव्य बनाने के लिए विश्वविद्यालय परिवार दिन-रात परिश्रम कर रहा है. कृषि मेले के माध्यम से किसानों की आमदनी दोगुने करने और उन्हें बेहतर कृषि उपकरणों और खाद उर्वरकों की जानकारी दी जाएगी.

सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के रहेंगे खास इंतजाम
कार्यक्रम स्थल आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय परिसर में तैयारियां अंतिम दौर में है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के बेहद कड़े प्रबंध रहेंगे. इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.