अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव के बाद रविवार की सुबह अचानक राम की पैड़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राम की पैड़ी पर सफाई व्यवस्था और सिंचाई विभाग के पम्प सेट का भी निरीक्षण किया, साथ ही इसके काम करने की विधि भी जानी. वहां मौजूद अधिकारियों ने इसकी जानकारी सीएम दी. इसके पीछे का मुख्य कारण संतों की ओर से मिला फीडबैक बताया जा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ के निरीक्षण से पहले संत उनसे मिल चुके थे. संतों ने उन्हें राम की पैड़ी पर चलने वाले विकास कार्यों में देरी और लापरवाही की रिपोर्ट के बारे में अवगत कराया था, जिससे करोड़ों खर्च के बाद भी कार्यक्रम के दिन तक कंस्ट्रक्शन का काम चलता दिखाई दिया था. संतों और स्थानीय संघ के कार्यकर्ताओं की इसी गोपनीय रिपोर्ट पर सीएम ने वहां पहुंचकर खुद इसका निरीक्षण किया.