ETV Bharat / state

PM मोदी की भावनाओं के अनुरूप अयोध्या को बनाएंगे विश्वस्तरीय: CM योगी - cm yogi in ayodhya

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में विकसित करने की कार्य योजना बनाने को कहा है, जिसके लिए हम अलग-अलग योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं. उसी के संबंध में आज अधिकारियों के साथ अयोध्या में समीक्षा बैठक की गई है.

समीक्षा बैठक करते सीएम योगी.
समीक्षा बैठक करते सीएम योगी.
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 8:38 PM IST

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की विकास योजनाओं की समीक्षा कर उससे जुड़ी अपनी भावनाएं भी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि देश-दुनिया की निगाह अयोध्या पर है. हम अयोध्या को पीएम मोदी की भावनाओं के अनुरूप विश्वस्तरीय बनाएंगे. पीएम ने अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में विकसित करने की कार्य योजना बनाने को कहा है, जिसके लिए हम अलग-अलग योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं. आज उसी की समीक्षा की गई है.

मीडिया से बातचीत करते सीएम योगी.

सभी विभागों के प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्ष हुए शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में आज की गई समीक्षा बैठक में संबंधित सभी विभागों के प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्ष शामिल हुए. वह सभी अपने प्रोजेक्ट को देख रहे हैं. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की कार्यवाही शुरू की गई है. अयोध्या में लोक निर्माण विभाग, आवास एवं नगर विकास विभाग, परिवहन विभाग, पर्यटन एवं संस्कृत विभाग कार्य कर रहा है. मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के सभी राज्यों के स्टेट गेस्ट हाउस अयोध्या में बनने जा रहे हैं. अलग-अलग पंथ, सम्प्रदाय की धर्मशालाओं की कार्यवाही को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि राम की पैड़ी में हरिद्वार की हर की पैड़ी की तरह जल प्रवाह की व्यवस्था हो, इस पर कार्य हो रहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या की सड़कों के चौड़ीकरण, अंडरग्राउंड केबलिंग की व्यवस्था और पार्किंग की व्यवस्था पर चर्चा हुई है. उनकी स्वीकृति प्लान पर भी चर्चा हुई है. सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में डेवलप होगी. पीएम मोदी के द्वारा राम मंदिर के शिलांयास के बाद पर्यटक व श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है.

भविष्य में आयोध्या में पर्यटन रोजगार की अपार संभावनाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भविष्य में आयोध्या में पर्यटन रोजगार की अपार संभवनाएं हैं. इन संभावनाओं को देखते हुए नए रिंग रोड की व्यवस्था की गई है, जिससे जो लोग अयोध्या न आकर बाहर से जाना चाहते, उनके लिए इस प्रकार की सुविधा है. हर एक ओर से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की अलग व्यवस्था पर काम हो रहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण के दौरान जो लोग प्रभावित होंगे, उनके पुनर्वास की व्यवस्था तय की गई है. उनके लिए व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाकर व्यवसाय को आजीविका के साथ जोड़ने की व्यवस्था पर चर्चा हुई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में इन योजनाओं के साथ हम अयोध्या को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने में सफल होंगे.

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की विकास योजनाओं की समीक्षा कर उससे जुड़ी अपनी भावनाएं भी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि देश-दुनिया की निगाह अयोध्या पर है. हम अयोध्या को पीएम मोदी की भावनाओं के अनुरूप विश्वस्तरीय बनाएंगे. पीएम ने अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में विकसित करने की कार्य योजना बनाने को कहा है, जिसके लिए हम अलग-अलग योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं. आज उसी की समीक्षा की गई है.

मीडिया से बातचीत करते सीएम योगी.

सभी विभागों के प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्ष हुए शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में आज की गई समीक्षा बैठक में संबंधित सभी विभागों के प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्ष शामिल हुए. वह सभी अपने प्रोजेक्ट को देख रहे हैं. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की कार्यवाही शुरू की गई है. अयोध्या में लोक निर्माण विभाग, आवास एवं नगर विकास विभाग, परिवहन विभाग, पर्यटन एवं संस्कृत विभाग कार्य कर रहा है. मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के सभी राज्यों के स्टेट गेस्ट हाउस अयोध्या में बनने जा रहे हैं. अलग-अलग पंथ, सम्प्रदाय की धर्मशालाओं की कार्यवाही को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि राम की पैड़ी में हरिद्वार की हर की पैड़ी की तरह जल प्रवाह की व्यवस्था हो, इस पर कार्य हो रहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या की सड़कों के चौड़ीकरण, अंडरग्राउंड केबलिंग की व्यवस्था और पार्किंग की व्यवस्था पर चर्चा हुई है. उनकी स्वीकृति प्लान पर भी चर्चा हुई है. सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में डेवलप होगी. पीएम मोदी के द्वारा राम मंदिर के शिलांयास के बाद पर्यटक व श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है.

भविष्य में आयोध्या में पर्यटन रोजगार की अपार संभावनाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भविष्य में आयोध्या में पर्यटन रोजगार की अपार संभवनाएं हैं. इन संभावनाओं को देखते हुए नए रिंग रोड की व्यवस्था की गई है, जिससे जो लोग अयोध्या न आकर बाहर से जाना चाहते, उनके लिए इस प्रकार की सुविधा है. हर एक ओर से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की अलग व्यवस्था पर काम हो रहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण के दौरान जो लोग प्रभावित होंगे, उनके पुनर्वास की व्यवस्था तय की गई है. उनके लिए व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाकर व्यवसाय को आजीविका के साथ जोड़ने की व्यवस्था पर चर्चा हुई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में इन योजनाओं के साथ हम अयोध्या को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने में सफल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.