अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचे. योगी आदित्यनाथ के अयोध्या आगमन कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन करते हुए निर्धारित समय दोपहर 12 बजे से एक घंटे पहले ही सीएम योगी का उड़न खटोला सरयू तट के किनारे अस्थायी हेलीपैड पर लैंड हुआ. इसके बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें कि परमहंस रामचंद्र दास की आज 19वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर दिगंबर अखाड़ा परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. सबसे पहले सीएम योगी ने अयोध्या पहुंचकर परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर स्थित मंदिर में हनुमान लला के दर्शन और पूजन किए. इस मौके पर अयोध्या के प्रमुख संतों ने उनका स्वागत किया.
यह भी पढ़ें- 'अमृत महोत्सव' जन आंदोलन का रूप ले रहा है: प्रधानमंत्री
इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला राम जन्मभूमि परिसर की ओर रवाना हो गया, जहां रामलला के दर्शन और पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिगंबर अखाड़ा परिसर पहुंचे. वहां मुख्यमंत्री महंत परमहंस रामचंद्र दास की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. इस श्रद्धांजलि सभा में अयोध्या के प्रमुख संत भी शामिल रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप