अयोध्या: रौनाही थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए, जिसमें 2 लोगों की हालत नाजुक है. उन्हें अयोध्या जिला चिकित्सालय से लखनऊ के लिए रेफर किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
इस घटना पर क्षेत्राधिकारी सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि सोहावल चौराहे पर यह हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब एनएच-28 पर रास्ता भटक कर रांग साइड से जा रहे टेंपो को ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में मृतक और घायल एक तालाब में मछली पकड़ने के लिए जा रहे थे. घायलों का चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि हादसे को लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
कैसे हुआ हादसा ?
अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र स्थित सोहावल चौराहे पर एनएच 28 पर भीषण हादसा हो गया. दुर्घटना में उल्टी दिशा से आ रहे टेंपो को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो से लोग हाईवे पर जा गिरे. इस दौरान गंभीर चोट लगने के चलते 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर जगह-जगह खून दिखाई देने लगा. दर्दनाक स्थिति देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी.
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में मृतक और घायल सभी जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र स्थित भदरसा गांव के निवासी हैं. ये 13 लोग एक टेंपो में सवार होकर सुबह एक तालाब में मछली पकड़ने के लिए घर से निकले थे. रौनाही क्षेत्र में वे हाईवे पर अपने गंतव्य का रास्ता भटकने के बाद आगे निकल गए. दरअसल ये लोग जब अगले कट से हाईवे के उल्टी तरफ से वे वापस आ रहे थे कि तभी सामने से आ रही ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो में बैठे लोग झटके से बाहर निकलकर हाईवे पर गिर पड़े. इस दौरान गंभीर चोट लगने के चलते 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई.
घटनास्थल से एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां 2 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं बाकी 7 घायलों का इलाज अयोध्या जिला चिकित्सालय में चल रहा है.