ETV Bharat / state

UP Election 2022: CM योगी अयोध्या तो गोरखपुर से डिप्टी सीएम मौर्य आजमा सकते हैं किस्मत - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) अयोध्या विधानसभा सीट से 2022 में चुनाव लड़ सकते हैं. इस कयास के बाद अयोध्या से वर्तमान भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता (BJP MLA Ved Prakash Gupta) भी योगी आदित्यनाथ के लिए कुर्सी कुर्बान करने को तैयार हैं. कयास ये भी हैं कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गोरखपुर से किस्मत आजमाएंगे.

अयोध्या विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते है सीएम योगी .
अयोध्या विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते है सीएम योगी .
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 7:13 PM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर सरगर्मियां दिनों दिन तेज होती जा रही हैं. सत्तारूढ़ दल अपनी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचा कर एक बार फिर से सत्ता में वापसी का दावा कर रहा है. आलम यह है पार्टी के नेता टिकट पाने के चक्कर में हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वहीं, पिछले माह चर्चा में रहे योगी मंत्रिमंडल विस्तार (Yogi cabinet expansion) पर विराम लगने के बाद एक नई सियासी अटकल फिर सामने आई है. कयास लगाया जा रहा है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अयोध्या विधानसभा सीट से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. सीएम की इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए अयोध्या से वर्तमान भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता (BJP MLA Ved Prakash Gupta) ने अपनी कुर्सी ऑफर कर दी है. उन्होंने कहा सीएम के लिए कुर्सी कुर्बान है. अगर, सीएम यहां से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं तो ये हमारा और अयोध्यावासियों का सौभाग्य होगा. वहीं खबर ये भी है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गोरखपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.

जानकारी देते भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता

इसे भी पढ़ें-यूपी के आम पर संग्राम, सीएम योगी ने राहुल गांधी के टेस्ट को बताया 'विभाजनकारी'

मीडिया से बात करते हुए अयोध्या से वर्तमान भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो यह रामनगरी की जनता के लिए गर्व की बात होगी. साधु संतों के लिए यह प्रसन्नता का विषय है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या को लेकर बेहद संवेदनशील हैं. लगातार कराए जा रहे विकास कार्य इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं कि मुख्यमंत्री अयोध्या के विकास को लेकर कितना गंभीर हैं. अगर, वे यहां से चुनाव लड़ते हैं तो निश्चित रूप से अयोध्या के विकास को और बल मिलेगा. वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भले मैं यहां से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से विधायक हूं, लेकिन अगर, योगी आदित्यनाथ इस सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगे तो हम सभी उनके लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

अयोध्या विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते है सीएम योगी .
अयोध्या विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते है सीएम योगी .

इसे भी पढ़ें-Guru Purnima: सीएम योगी ने गोरक्षधाम में की 'गुरु पूजा', 'जनता दर्शन कार्यक्रम' में सुनी फरियाद

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राम नगरी अयोध्या से नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है. आज वह प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं तब भी और जब वह गोरखपुर के सांसद थे तब भी उनका अयोध्या आना-जाना लगा रहता था. उनके गुरु स्वर्गीय महंत अवैद्यनाथ की राम मंदिर आंदोलन में बेहद प्रमुख भूमिका थी, जिसके चलते अयोध्या के साधु संतों के बीच योगी आदित्यनाथ बेहद लोकप्रिय हैं. आज से दो दिन बाद यानी 25 जुलाई को सीएम योगी अयोध्या आने वाले हैं और वे यहां विकास योजनाओं का जायजा लेंगे. ऐसे में अगर सीएम योगी की अयोध्या विधानसभा सीट से दावेदारी की अटकलें तेज हो रही हैं तो यह कोई चौकने की बात नहीं है.

भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ सीएम योगी.
भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ सीएम योगी.

अयोध्या: उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर सरगर्मियां दिनों दिन तेज होती जा रही हैं. सत्तारूढ़ दल अपनी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचा कर एक बार फिर से सत्ता में वापसी का दावा कर रहा है. आलम यह है पार्टी के नेता टिकट पाने के चक्कर में हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वहीं, पिछले माह चर्चा में रहे योगी मंत्रिमंडल विस्तार (Yogi cabinet expansion) पर विराम लगने के बाद एक नई सियासी अटकल फिर सामने आई है. कयास लगाया जा रहा है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अयोध्या विधानसभा सीट से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. सीएम की इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए अयोध्या से वर्तमान भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता (BJP MLA Ved Prakash Gupta) ने अपनी कुर्सी ऑफर कर दी है. उन्होंने कहा सीएम के लिए कुर्सी कुर्बान है. अगर, सीएम यहां से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं तो ये हमारा और अयोध्यावासियों का सौभाग्य होगा. वहीं खबर ये भी है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गोरखपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.

जानकारी देते भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता

इसे भी पढ़ें-यूपी के आम पर संग्राम, सीएम योगी ने राहुल गांधी के टेस्ट को बताया 'विभाजनकारी'

मीडिया से बात करते हुए अयोध्या से वर्तमान भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो यह रामनगरी की जनता के लिए गर्व की बात होगी. साधु संतों के लिए यह प्रसन्नता का विषय है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या को लेकर बेहद संवेदनशील हैं. लगातार कराए जा रहे विकास कार्य इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं कि मुख्यमंत्री अयोध्या के विकास को लेकर कितना गंभीर हैं. अगर, वे यहां से चुनाव लड़ते हैं तो निश्चित रूप से अयोध्या के विकास को और बल मिलेगा. वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भले मैं यहां से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से विधायक हूं, लेकिन अगर, योगी आदित्यनाथ इस सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगे तो हम सभी उनके लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

अयोध्या विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते है सीएम योगी .
अयोध्या विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते है सीएम योगी .

इसे भी पढ़ें-Guru Purnima: सीएम योगी ने गोरक्षधाम में की 'गुरु पूजा', 'जनता दर्शन कार्यक्रम' में सुनी फरियाद

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राम नगरी अयोध्या से नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है. आज वह प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं तब भी और जब वह गोरखपुर के सांसद थे तब भी उनका अयोध्या आना-जाना लगा रहता था. उनके गुरु स्वर्गीय महंत अवैद्यनाथ की राम मंदिर आंदोलन में बेहद प्रमुख भूमिका थी, जिसके चलते अयोध्या के साधु संतों के बीच योगी आदित्यनाथ बेहद लोकप्रिय हैं. आज से दो दिन बाद यानी 25 जुलाई को सीएम योगी अयोध्या आने वाले हैं और वे यहां विकास योजनाओं का जायजा लेंगे. ऐसे में अगर सीएम योगी की अयोध्या विधानसभा सीट से दावेदारी की अटकलें तेज हो रही हैं तो यह कोई चौकने की बात नहीं है.

भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ सीएम योगी.
भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ सीएम योगी.
Last Updated : Jul 24, 2021, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.