अयोध्या: दीपोत्सव-2020 कार्यक्रम में भाग लेने व हनुमानगढ़ी दर्शन पूजन के बाद प्रदेश के सीएम योगी ने कारसेवकपुरम में अयोध्या के प्रमुख धर्मार्चार्यों से मुलाकात की. साथ ही उन्हें दीपोत्सव की बधाइयां दीं. इससे पहले मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में शुक्रवार रात्रि विश्राम किया. सीएम दिवाली मनाने के लिए आज शनिवार को गोरखपुर के लिए रवाना हुए.
सीएम ने की दीपोत्सव की समीक्षा
इस दौरान सीएम ने शुक्रवार रात्रि निवास में अधिकारियों के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम की समीक्षा की. साथ ही बेहतर कार्य के लिए बधाई दी. कारसेवकपुरम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने सीएम का स्वागत किया.
संतों से की आत्मीय मुलाकात
सीएम योगी ने कारसेवकपुरम में जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य, दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, श्रीराम वल्लभा कुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास, जगतगुरु रामानुजाचार्य डॉ. राघवाचार्य, अयोध्या समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास, बड़ा भक्तमाल के महा अवधेश कुमार दास आदि से आत्मीय मुलाकात की.
मणिराम छावनी पहुंचे मुख्यमंत्री
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मणिराम छावनी पहुंचे, जहां उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास के उत्तराधिकारी कमलनयन दास से भेंट की. इस दौरान महंत नृत्य गोपाल दास के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की गई.