अयोध्याः सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को रामलला के दर्शन कर आरती उतारी. उन्होंने बजरंगबली के दरबार में माथा टेका. इसके बाद वह शहर के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित आरोग्य आयुष मेले में भाग लेने पहुंचे. उनके साथ केंद्रीय पत्तन पोत परिवहन एवं जलमार्ग, आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी भी मौजूद रहे. यहां पर एकीकृत आयुष चिकित्सालय एवं 500 आयुष-HWC का लोकार्पण एवं राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय का शिलान्यास हुआ. इस मौके पर सीएम योगी बोले, हम अयोध्या में मंदिर बनवा रहे हैं, इस पर भी कुछ लोगों को ऐतराज है. आपको तय करना है कि आपको राम भक्तों की सरकार चाहिए या राम भक्तों पर गोली चलाने वालों की.
इस मौके पर उन्होंने आवास योजना की लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी. उन्होंने कहा कि रामराज्य वाली सरकार के बिना राज्य का विकास संभव नहीं है. इसे विश्व की सुंदर नगरी बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. अयोध्या में बन रहा भगवान राम का मंदिर भारत के राष्ट्र मंदिर के प्रतीक के रूप में है.
सरकार का प्रयास है की अयोध्या नगरी विश्व की सबसे सुंदर नगरी में से एक हो. केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार अयोध्या को बहुत सुंदर स्वरूप दे रही है. भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. मैं जब पहले अयोध्या आता था तब साधु-संत एक सवाल करते थे कि भगवान राम का मंदिर कब बनेगा. अब भगवान राम का मंदिर बन रहा है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या जमीन खरीद विवाद : जमीन खरीद से लेकर कार्रवाई के आदेश तक जानिए क्या-क्या हुआ
सीएम योगी ने उपस्थित जन समुदाय से पूछा कि मंदिर बनने से आप खुश है या नहीं. अपना पूरा भाषण भगवान राम मंदिर के इर्द-गिर्द रखते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम अयोध्या के विकास के साथ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शिलान्यास करने जा रहे हैं. अयोध्या से आदमी विमान में बैठेगा और दुनिया के किसी भी देश में जाकर उतर सकेगा.
कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय जल मार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या को जल मार्ग से जोड़ने की भी जरूरत है. वह बोले, दक्षिण कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष आए थे, उनका मानना है कि 2000 साल पहले अयोध्या की राजकुमारी रत्ना ही जलमार्ग से कोरिया गईं थी. अयोध्या में कोरिया की महारानी क्वीन हो का स्मारक बना हुआ हैं. इन संबंधों का प्रभाव है कि विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने उत्तर प्रदेश में अपनी मोबाइल फैक्ट्री लगाई है.
उन्होंने सरयू नदी की महिमा भी बताई. साथ ही राम से सरयू का जुड़ाव भी बताया. उन्होंने कहा कि अयोध्या को जल मार्ग से जोड़ने की योजना पर भी काम शुरू होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप