अयोध्याः नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह करोला रविवार को अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ट्रेनी पायलटों से भी मुलाकात की. प्रदीप करोला ने एयरपोर्ट के लिए जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहण की जा रही जमीनों का मैप भी देखा. जिलाधिकारी अनुज झा ने अधिग्रहित की जा रही जमीनों को लेकर नागरिक उड्डयन सचिव को ब्रीफिंग भी दी. नागरिक उड्डयन ने कहा कि श्रीराम एयरपोर्ट का 2 किलोमीटर लंबा रनवे होगा.
जमीन जल्द होगी एयरपोर्ट अथॉरिटी को स्थानांतिरत
प्रदीप सिंह करोला ने मीडिया से बातचीत के करते हुए कहा कि जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि वे जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को जमीन हैंड ओवर कर देंगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी अपना काम शुरू कर देगा. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का जल्द से जल्द विस्तार किया जाएगा, जिससे राम नगरी सिविल एविएशन से कनेक्ट हो सके.
600 एकड़ में एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित
बताते चलें कि अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम एयरपोर्ट प्रदेश का पांचवा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा. यह एयरपोर्ट 600 एकड़ की जमीन पर प्रस्तावित है. जिला प्रशासन जमीनों के अधिग्रहण में लगा हुआ है. जल्द ही जमीन अधिग्रहण कर एयरपोर्ट एथॉरिटी को जमीन हैंडओवर कर दी जाएगी, जिसके बाद अयोध्या में एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हो जाएगा. बता दें कि अयोध्या हवाई पट्टी पर अभी पायलटों को ट्रेनिंग दी जा रही है.