अयोध्या: धर्म नगरी अयोध्या के पवित्र सरयू तट के किनारे एक बार फिर मांसाहार बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इससे पहले बीते 31 अगस्त को भी ऐसा ही मामला सामने आया था. पुलिस ने सरयू नदी के किनारे चिकन पार्टी (chicken party on bank saryu river) करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ रेलवे पुल के नीचे मांसाहार का सेवन करने और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात समाजसेवी रितेश मिश्रा और नागा विजय दास को सूचना मिली कि संत तुलसीदास घाट से सटे चौधरी चरण सिंह घाट पर नदी के किनारे खुले में कुछ लोग मांसाहार बना रहे हैं. इसको लेकर उनकी पूरी टीम मौके पर पहुंची और दो अलग-अलग स्थानों पर मांसाहार पकाते हुए 2 लोगों को युवाओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
गौरतलब है कि यह दूसरी बार है जब लोग अयोध्या के सरयू तट किनारे मांसाहार बनाते पकड़े गए हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चौधरी चरण सिंह घाट किनारे दो अलग-अलग जगहों पर मटन और चिकन खुले में बनाया जा रहा है. इस दौरान पार्टी में शामिल होने के लिए मौके पर कई लोग मौजूद हैं. वहीं मौके पर पहुंचे समाजसेवियों ने इसे अयोध्या का अपमान और उनकी आस्था को ठेस बताया है. इसके चलते उन्होंने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई और उनके खिलाफ कार्रवाई में शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- सरयू नदी के किनारे मांसाहारी भोजन बना रहे लोगों का वीडियो वायरल, संतों में आक्रोश
मामले में समाजसेवी रितेश दास ने बताया कि काफी समय से इस तरह की घटनाओं की सूचना मिल रही थी. यहां पर लोग मांसाहार बनाकर खाते हैं और घाट के किनारे गंदगी फैलाते हैं. कई बार अंतिम संस्कार में शामिल होने आए लोगों के साथ भी इन लोगों की तरफ से झगड़ा किया जाता है. घाट के किनारे मांसाहार बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान धर्मपाल (44) धर्मशाला रोड खंजन पुरवा थाना कोतवाली नगर जिला हरदोई और धर्मेंद्र (35) बदाली खेड़ा थाना सरोजनी नगर जिला लखनऊ के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ के होटल लेवाना में लगी आग, चार की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश