ETV Bharat / state

पूर्व सीएम रमन सिंह ने रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी, कहा- छत्तीसगढ़ में राजनीतिक अस्थिरता - रमन सिंह पहुंचे अयोध्या

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अयोध्या पहुंचकर जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन और पूजन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में राजनीतिक अस्थिरता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना वादा पूरा नहीं किया.

रमन सिंह, पूर्व सीएम-छत्तीसगढ़.
रमन सिंह, पूर्व सीएम-छत्तीसगढ़.
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 9:21 PM IST

अयोध्याः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली पहुंचकर राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन और पूजन किया. दर्शन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि रामलला का दर्शन करके बहुत प्रसन्नता हुई है. अभी मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. आज दर्शन करने आया हूं, मंदिर निर्माण कार्य को भी करीब से देखा. मंदिर बनने के बाद फिर रामलला के दरबार में दर्शन करने जरूर आऊंगा.

रमन सिंह, पूर्व सीएम-छत्तीसगढ़.
शाम करीब 6:00 बजे राम नगरी पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी के साथ रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए. इस दौरान उन्होंने बीते 3 साल में वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है. छत्तीसगढ़ में राजनीतिक अस्थिरता है. जो वादे जनता से भूपेश बघेल ने किए थे उन बातों पर बघेल सरकार अमल नहीं कर पाई. गुंडे माफियाओं और शराब माफियाओं पर सरकार अंकुश नहीं लगा पाई है.

इसे भी पढ़ें-जिस पार्टी में चाय बेचने वाले को बना दिया प्रधानमंत्री, वहां कुछ भी संभवः संजय निषाद


वहीं, साल 2022 में यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर रमन सिंह ने संतोष जताते हुए कहा कि प्रदेश में गुंडाराज समाप्त हो गया है. केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किया है. रमन सिंह ने कहा कि मैं बीते 2 दिनों से उत्तर प्रदेश में हूं, मैंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी दौरा किया है. निश्चित रूप से साल 2022 में पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार यूपी में बनने जा रही है इसमें कोई शक नहीं है.

अयोध्याः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली पहुंचकर राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन और पूजन किया. दर्शन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि रामलला का दर्शन करके बहुत प्रसन्नता हुई है. अभी मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. आज दर्शन करने आया हूं, मंदिर निर्माण कार्य को भी करीब से देखा. मंदिर बनने के बाद फिर रामलला के दरबार में दर्शन करने जरूर आऊंगा.

रमन सिंह, पूर्व सीएम-छत्तीसगढ़.
शाम करीब 6:00 बजे राम नगरी पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी के साथ रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए. इस दौरान उन्होंने बीते 3 साल में वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है. छत्तीसगढ़ में राजनीतिक अस्थिरता है. जो वादे जनता से भूपेश बघेल ने किए थे उन बातों पर बघेल सरकार अमल नहीं कर पाई. गुंडे माफियाओं और शराब माफियाओं पर सरकार अंकुश नहीं लगा पाई है.

इसे भी पढ़ें-जिस पार्टी में चाय बेचने वाले को बना दिया प्रधानमंत्री, वहां कुछ भी संभवः संजय निषाद


वहीं, साल 2022 में यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर रमन सिंह ने संतोष जताते हुए कहा कि प्रदेश में गुंडाराज समाप्त हो गया है. केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किया है. रमन सिंह ने कहा कि मैं बीते 2 दिनों से उत्तर प्रदेश में हूं, मैंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी दौरा किया है. निश्चित रूप से साल 2022 में पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार यूपी में बनने जा रही है इसमें कोई शक नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.