अयोध्याः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली पहुंचकर राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन और पूजन किया. दर्शन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि रामलला का दर्शन करके बहुत प्रसन्नता हुई है. अभी मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. आज दर्शन करने आया हूं, मंदिर निर्माण कार्य को भी करीब से देखा. मंदिर बनने के बाद फिर रामलला के दरबार में दर्शन करने जरूर आऊंगा.
इसे भी पढ़ें-जिस पार्टी में चाय बेचने वाले को बना दिया प्रधानमंत्री, वहां कुछ भी संभवः संजय निषाद
वहीं, साल 2022 में यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर रमन सिंह ने संतोष जताते हुए कहा कि प्रदेश में गुंडाराज समाप्त हो गया है. केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किया है. रमन सिंह ने कहा कि मैं बीते 2 दिनों से उत्तर प्रदेश में हूं, मैंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी दौरा किया है. निश्चित रूप से साल 2022 में पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार यूपी में बनने जा रही है इसमें कोई शक नहीं है.