अयोध्या: राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर का एक वीडियो वायरल होने पर मामला गरमा गया है. डीएम अनुज झा के आदेश पर अयोध्या कोतवाली में फूलचंद नाम के शख्स पर फेसबुक पर फर्जी वीडियो वायरल करने का मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है.
वीडियो में दिखाई गई है अस्पताल की अव्यवस्थाएं
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल विजय कुमार के अनुसार उक्त वीडियो को वायरल कर मेडिकल कॉलेज को बदनाम करने का प्रयास किया गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. ये कृत्य सच्चाई से परे है. वायरल वीडियो में एक अस्पताल दिख रहा है, जिसमें मरीजों के परिजनों से बातचीत, पेयजल का अभाव, गंदगी का अम्बार और जमीन पर तड़पते मरीज दिख रहे हैं. प्रिंसिपल विजय कुमार के अनुसार यह वीडियो उनके अस्तपाल से जुड़ा नहीं है.
इसे भी पढ़ें-'सही समय पर ऑक्सीजन मिल जाती तो नहीं होती पंडित राजन मिश्र की मौत'
कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर से संबंधित एक वीडियो क्लिप फेसबुक पर पोस्ट की गई, जिसमें उक्त अस्पताल में मरीजों के इलाज में लापरवाही व अव्यवस्था होना दिखाया गया है. हालांकि संबंधित वीडियो क्लिप राजर्षि मेडिकल कॉलेज का नहीं है. वीडियो कहीं और जगह से बनाकर मेडिकल कॉलेज को बदनाम करने के लिए पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट का संज्ञान लेने के बाद एक शख्स पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. यथा शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.