ETV Bharat / state

अयोध्या: महंत कमल नयन दास ने कहा, कारसेवकों ने दिया विवादित ढांचा विध्वंस को अंजाम

राजधानी लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और महासचिव चंपत राय का बयान दर्ज किया गया. दोनों बयान दर्ज कराने के बाद अयोध्या पहुंच चुके हैं. वहीं श्री राम जन्म भूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य महंत कमल नयन दास ने कहा कि मंहत नृत्य गोपाल दास को मामले में जानबूझकर फंसाया गया है.

etv bharat
महंत कमल नयन दास.
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 5:36 PM IST

अयोध्या: राजधानी लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और महासचिव चंपत राय का बयान दर्ज किया गया. ट्रस्ट के दोनों पदाधिकारी अपना बयान दर्ज कराने के बाद अयोध्या पहुंच चुके हैं. वहीं श्री राम जन्म भूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य व श्री मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा है कि मामले में महंत नृत्य गोपाल दास को जानबूझकर फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि कारसेवकों ने आवेश में आकर बाबरी विध्वंस को अंजाम दिया था.

महंत कमल नयन दास का बयान.
6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा गिरा दिया गया था. मामले में बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं को आरोपी बनाया गया है, जिसमें लाल कृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी समेत कल्‍याण सिंह आदि कई बड़े नेता शामिल हैं. मामले में सीबीआई कोर्ट ने कुल 32 लोगों पर आरोप तय किए. इन सभी को अदालती कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है.

मामले में अयोध्या के प्रमुख संत महंत नृत्य गोपाल दास और विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी आरोपी हैं. कई साल से चल रहे इस मामले में कई आरोपियों की मृत्यु भी हो चुकी है. अब यह सुनवाई अंतिम दौर में मानी जा रही है, जिसके तहत आरोपियों के बयान दर्ज हो रहे हैं.

सीबीआई कोर्ट में 7 जुलाई को महंत नृत्य गोपाल दास और चंपत राय का बयान दर्ज किया गया. महंत नृत्यगोपाल दास अस्वस्थ हैं, इसलिए उन्हें व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचाया गया. उनके हाथ में पट्टी बंधी थी.

वहीं उनके उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने सीबीआई की अदालत में बयान दर्ज कराने को लेकर कहा कि सीबीआई की अदालत में गवाही देने के लिए महाराज गए थे, जहां न्यायाधीश ने कई प्रश्न किए. महंत कमल नयन दास ने बताया कि कोर्ट में महाराज ने साफ कहा कि जो वहां पर सभा हुई इसमें संकल्प लिया गया था कि मुट्ठी भर बालू लेकर जाएंगे और उसी से कार सेवा करेंगे.

वहीं कोर्ट के द्वारा बाबरी विध्वंस की साजिश करने की बात को महाराज ने साफ इनकार किया है. उन्होंने कोर्ट को बताया कि मैंने कुछ नहीं किया. महंत कमल नयन दास ने कहा है किसी भी प्रकार से कोई षड्यंत्र नहीं किया था. वह तो कारसेवकों ने आवेश में आकर ऐसा किया था.

अयोध्या: राजधानी लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और महासचिव चंपत राय का बयान दर्ज किया गया. ट्रस्ट के दोनों पदाधिकारी अपना बयान दर्ज कराने के बाद अयोध्या पहुंच चुके हैं. वहीं श्री राम जन्म भूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य व श्री मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा है कि मामले में महंत नृत्य गोपाल दास को जानबूझकर फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि कारसेवकों ने आवेश में आकर बाबरी विध्वंस को अंजाम दिया था.

महंत कमल नयन दास का बयान.
6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा गिरा दिया गया था. मामले में बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं को आरोपी बनाया गया है, जिसमें लाल कृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी समेत कल्‍याण सिंह आदि कई बड़े नेता शामिल हैं. मामले में सीबीआई कोर्ट ने कुल 32 लोगों पर आरोप तय किए. इन सभी को अदालती कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है.

मामले में अयोध्या के प्रमुख संत महंत नृत्य गोपाल दास और विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी आरोपी हैं. कई साल से चल रहे इस मामले में कई आरोपियों की मृत्यु भी हो चुकी है. अब यह सुनवाई अंतिम दौर में मानी जा रही है, जिसके तहत आरोपियों के बयान दर्ज हो रहे हैं.

सीबीआई कोर्ट में 7 जुलाई को महंत नृत्य गोपाल दास और चंपत राय का बयान दर्ज किया गया. महंत नृत्यगोपाल दास अस्वस्थ हैं, इसलिए उन्हें व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचाया गया. उनके हाथ में पट्टी बंधी थी.

वहीं उनके उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने सीबीआई की अदालत में बयान दर्ज कराने को लेकर कहा कि सीबीआई की अदालत में गवाही देने के लिए महाराज गए थे, जहां न्यायाधीश ने कई प्रश्न किए. महंत कमल नयन दास ने बताया कि कोर्ट में महाराज ने साफ कहा कि जो वहां पर सभा हुई इसमें संकल्प लिया गया था कि मुट्ठी भर बालू लेकर जाएंगे और उसी से कार सेवा करेंगे.

वहीं कोर्ट के द्वारा बाबरी विध्वंस की साजिश करने की बात को महाराज ने साफ इनकार किया है. उन्होंने कोर्ट को बताया कि मैंने कुछ नहीं किया. महंत कमल नयन दास ने कहा है किसी भी प्रकार से कोई षड्यंत्र नहीं किया था. वह तो कारसेवकों ने आवेश में आकर ऐसा किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.