अयोध्या: कोतवाली कैंट क्षेत्र में बूंदी के कारखाने में आग लग गई. मौके पर दमकल की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से फैक्ट्री में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
भट्टी में आग भड़कने से हुआ हादसा
- घटना अयोध्या के कैंट कोतवाली क्षेत्र के तारापुर गांव की है.
- बूंदी बनाने की फैक्ट्री में शाम करीब 5 बजे आग लग गई.
- फैक्टी में लड्डू के लिए बूंदी बनाने का काम किया जाता है.
- फैक्ट्री में डीजल की भट्टी पर जिस बूंदी बनाई जाती है.
- घटना डीजल की भट्टी में आग भड़कने से हुई है.
- कारखाने में बड़ी संख्या में रिफाइंड तेल रखा हुआ था.
फैक्ट्री में आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम 2 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है.
अरविंद चौरसिया, सीओ सिटी