अयोध्याः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गुरुवार को जिले में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की. इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर गठन हो रहा है. गौरतलब है कि अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र हेरिंगटनगंज ब्लॉक के अछोरा गांव में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की गई.
फरवरी के अंत तक गठन
इस अवसर पर अजय कुमार लल्लू ने बताया कि 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर गठन हो रहा है. किसानों से कांग्रेस संवाद कर रही है. 3 जनवरी से 23 जनवरी तक अभियान चलेगा और 8000 न्याय पंचायत का फरवरी के अंत तक गठन हो जाएगा.
योगी सरकार में श्मशान में भी दलाली
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दावा किया कि प्रदेश में हम राजनीति का नया आयाम लिखेंगे, 2022 में हम प्रदेश में सरकार बनाएंगे. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. प्रदेश की कोई समस्या हो चाहे वह बदायूं की घटना हो कांग्रेस का डेलिगेशन सबसे पहले पहुंचा. पीड़ितों की आवाज को शासन तक पहुचाएंगे. जो योगी सरकार भ्रष्टाचार के नाम पर कांग्रेस को घेरती थी, वही सरकार श्मशान में दलाली कर रही है. भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की बात कहती है लेकिन असल मे जीरो टॉलरेंस का सच ये है कि पशुधन घोटाले का रोग सहकारिता विभाग तक पहुंच गया. इस समय 40 घोटाले भाजपा सरकार में हुए हैं. भाजपा सरकार नौजवानों को रोजगार देने में अक्षम है. कांग्रेस सभी मुद्दों पर सरकार के खिलाफ आंदोलन करती रही है.