ETV Bharat / state

साजिश या अनहोनीः दो पुत्रों की मौत के दूसरे दिन पिता ने तोड़ा दम, सवाल हैं कई - दोनों बेटों की मौत

यूपी के अयोध्या में एक परिवार के साथ अजीबोगरीब हदासा घटा. एक बुजुर्ग पिता, अपने दो पुत्रों के साथ रह रहा था. उसके दो पुत्रों की मौत हो गई. दो दूसरे दिन ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. पूरा परिवार खत्म होने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. इनके जवाब पुलिस ढूंढ रही है.

Etv Bharat
पिता समेत दोनों पुत्रों की मौत.
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 8:25 PM IST

अयोध्या: कोतवाली नगर क्षेत्र में दो दिन के अंदर एक परिवार के सभी तीन सदस्यों की मौत हो गई. 90 वर्षीय वृद्ध बलवंत के दो बेटों की मौत 14 जनवरी, मंगलवार की सुबह हो गई थी. 16 जनवरी की शाम बुजुर्ग बलवंत की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बलवंत की मौत सदमे से हुई है. एक ही परिवार के सभी तीन सदस्यों की मौत अनहोनी या साजिश है? इस गुत्थी को पुलिस को सुलझाना है. पुलिस को मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद ही मौत की सही वजह पता लगेगी.

पिता समेत दोनों पुत्रों की मौत.

दर्दनाक घटना की कहानी

  • मामला फैजाबाद शहर स्थित लालबाग इलाके का है.
  • गणेश नगर में सरदार बलवंत सिंह, अपने दो बेटे जसवीर सिंह और करतार सिंह के साथ रहते थे.
  • 14 जनवरी 2020 को दोनों बेटों की मौत हो गई थी.
  • 16 जनवरी 2020 की शाम को बलवंत सिंह की भी मौत हो गई.
  • पुलिस तीनों मौत को लेकर पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

पहले दोनों बेटे और अब पिता की मौत
दोनों बेटे जसवीर सिंह और करतार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. कमरे में एक बेटे का शव बेड और दूसरे का शव जमीन पर पड़ा था. दोनों की मौत से पहले उन्हें स्वस्थ देखा गया था. घर के काम के लिए एक महिला सर्वेंट लगी हुई थी.

दुकान और मकान को लेकर चल रहा था विवाद
पुलिस की मानें तो पिता बलवंत और छोटा बेटा करतार मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थे. बलवंत सिंह अयोध्या सत्र न्यायालय में जज के पेशकार रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि सिख परिवार के घर और दुकान को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों बेटों की मौत के बाद बृहस्पतिवार देर शाम को बलवंत की भी मौत हो गई.

सीओ सिटी अरविंद चौरसिया का कहना है मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है. जसवीर और करतार के पीएम रिपोर्ट में नो एक्सटरनल इंजरी आया है. मौत विषाक्त खाने के वजह से हुई हो इससे इंकार नहीं किया जा सकता है.

अयोध्या: कोतवाली नगर क्षेत्र में दो दिन के अंदर एक परिवार के सभी तीन सदस्यों की मौत हो गई. 90 वर्षीय वृद्ध बलवंत के दो बेटों की मौत 14 जनवरी, मंगलवार की सुबह हो गई थी. 16 जनवरी की शाम बुजुर्ग बलवंत की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बलवंत की मौत सदमे से हुई है. एक ही परिवार के सभी तीन सदस्यों की मौत अनहोनी या साजिश है? इस गुत्थी को पुलिस को सुलझाना है. पुलिस को मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद ही मौत की सही वजह पता लगेगी.

पिता समेत दोनों पुत्रों की मौत.

दर्दनाक घटना की कहानी

  • मामला फैजाबाद शहर स्थित लालबाग इलाके का है.
  • गणेश नगर में सरदार बलवंत सिंह, अपने दो बेटे जसवीर सिंह और करतार सिंह के साथ रहते थे.
  • 14 जनवरी 2020 को दोनों बेटों की मौत हो गई थी.
  • 16 जनवरी 2020 की शाम को बलवंत सिंह की भी मौत हो गई.
  • पुलिस तीनों मौत को लेकर पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

पहले दोनों बेटे और अब पिता की मौत
दोनों बेटे जसवीर सिंह और करतार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. कमरे में एक बेटे का शव बेड और दूसरे का शव जमीन पर पड़ा था. दोनों की मौत से पहले उन्हें स्वस्थ देखा गया था. घर के काम के लिए एक महिला सर्वेंट लगी हुई थी.

दुकान और मकान को लेकर चल रहा था विवाद
पुलिस की मानें तो पिता बलवंत और छोटा बेटा करतार मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थे. बलवंत सिंह अयोध्या सत्र न्यायालय में जज के पेशकार रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि सिख परिवार के घर और दुकान को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों बेटों की मौत के बाद बृहस्पतिवार देर शाम को बलवंत की भी मौत हो गई.

सीओ सिटी अरविंद चौरसिया का कहना है मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है. जसवीर और करतार के पीएम रिपोर्ट में नो एक्सटरनल इंजरी आया है. मौत विषाक्त खाने के वजह से हुई हो इससे इंकार नहीं किया जा सकता है.

Intro:अयोध्या: कोतवाली नगर क्षेत्र में दो दिन के अंदर एक परिवार के सभी तीन सदस्यों की मौत हो गई है. मंगलवार सुबह 90 वर्षीय वृद्ध बलवंत के दो बेटों की एक ही कमरे में मौत हो गई थी. अब पिता बलवंत की मौत हो गई है. बताया जा रहा है दोनों बेटों की मौत के बाद वह सदमें में था. वहीं मामले में पुलिस को अब तक मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. वहीं एक साथ पूरे परिवार का समाप्त हो जाना कई सारे सवाल खड़े करता है.
Body:मामला अयोध्या के जिले के फैजाबाद शहर स्थित लालबाग इलाके का है. जहां नगर कोतवाली क्षेत्र के गणेश नगर में सरदार सरदार बलवंत सिंह और उनके परिवार सभी सदस्यों की दो दिन में मौत हो गई है. मंगलवार को रात पहले उनके दोनों बेटों की मौत हुई. इसके बाद बृहस्पतिवार को देरशाम बलवंत सिंह की मौत हो गई. बलवंत की उम्र 90 वर्ष के करीब थी. इन तीनों मौत को लेकर पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं इन मौतों से जुड़े अन्य कई पहलुओं पर गंभीरता से अध्ययन करना बाकी है.

पहले दोनों बेटे और अब पिता की मौत
पहले बलवंत के दोनों बेटे सरदार जसवीर सिंह(60) और सरदार करतार सिंह (40) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत एक ही कमरे में हुई. एक का शव बेड पर और दूसरे का कमरे में जमीन पर नीचे पड़ हुआ मिला. ये तथ्य घर में किसी अनहोनी की ओर इशारा करता है. जसवीर और करतार दोनों भाई शहर के फतेहगंज इलाके मे किराना की दुकान करते थे. वहीं दूसरे कमरे में 90 वर्षीय पिता सरदार बलवंत सिंह सुरक्षित मिले थे, लेकिन वह कुछ बताने की हालत में नहीं थे.

सरदार के घर काम के लिए एक महिला सर्वेंट थी
जसवीर और करतार पिता बलवंत के साथ अयोध्या के प्रमुख शहर फैजाबाद के लालबाग कालोनी में किराए के मकान में रहते थे. वे शहर के फतेहगंज में जनरल मर्चेंट की दुकान करते थे. दोनो भाई अविवाहित थे. दोनों की मौत से पहले उन्हें स्वस्थ देखा गया था. उनके घर का काम करने के लिए एक महिला सर्वेंट लगी हुई थी.

दुकान और मकान को लेकर चल रहा था विवाद
पुलिस की मानें तो बलवंत और करतार मानसिक रुप से स्वस्थ नहीं थे. बलवंत सिंह अयोध्या सत्र न्यायालय में जज के पेशकार रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि सिख परिवार के घर और दुकान को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों बटों की मौत के बाद बृहस्पतिवार देर रात को बलवंत की भी मौत हो गई.





Conclusion:लैब में जांच के लिए विसरा सुरक्षित
फिलहाल सरदार परिवार में दो दिन में तीन मौत होने से इस परिवार में अब कोई नहीं बचा है. पुलिस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है. सीओ सिटी अरविंद चौरसिया का कहना है मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. वहीं सीओ ने कहा है जसवीर और करतार के पीएम रिपोर्ट नो एक्सटरनल इंजरी आया है. फिलहाल विसरा लैब के लिए भेजा गया है. मौत विषाक्त खाने के वजह से हुई हो इससे इंकार नहीं किया जा सकता है.

Byte-अरविंद चौरसिया, सीओ सिटी, अयोध्या
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.