ETV Bharat / state

नहर में मिला दो दिन से लापता शिक्षक का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस - नहर में मिला शिक्षक का शव

अयोध्या जिले में गुरुवार को कलंदर थाना क्षेत्र में एक नहर में शिक्षक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि शिक्षक दो दिन पहले कोरोना की वैक्सीन लगवाने गया था.

नहर में मिला दो दिन से लापता शिक्षक का शव
नहर में मिला दो दिन से लापता शिक्षक का शव
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 3:16 AM IST

अयोध्या : जिले में मंगलवार से लापता हुए शिक्षक पवन मौर्या का शव 2 दिन बाद यानी गुरुवार को कलंदर थाना क्षेत्र में कुतुबपुर गांव के पास एक नहर में मिला है . घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. हालांकि अभी तक शिक्षक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. मिली जानकारी के अनुसार, मिल्कीपुर इलाके के एक कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक का शव नहर में मिला है. शिक्षक पवन मौर्या मंगलवार को कुचेरा बाजार क्षेत्र में स्थित विद्यालय में ड्यूटी के बाद दोपहर को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा.

शिक्षक के घर वापस घर नहीं लौटने के बाद उसके परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस और पवन मौर्या के परिजनों को काफी खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिला. वहीं 2 दिन बाद गुरुवार को लापता अध्यापक का शव नहर में मिला. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाक्त के लिए पवन मौर्या के परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने बताया, कि कुचेरा बाजार में स्थित विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात शिक्षक पवन मौर्या मंगलवार की दोपहर को कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए निकले थे.

कुछ देर बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. शाम तक जब शिक्षक विद्यायलवापस नहीं लौटा तो उसके साथियों ने इसकी सूचना पवन के परिजनों को दी. पवन के परिजनों की तहरीर पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को बुधवार के दिन उसी स्कूटी शहर से सटे गद्दोपुर इलाके में नहर के पास मिली. वहीं गुरुवार को शिक्षक का शव पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव के पास नहर में बरामद हुआ है. मृतक शिक्षक शहर के कैंट थाना क्षेत्र के अब्बू सराय का रहने वाला था. शिक्षक के मौत के बारे में अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, पोस्टमार्टम के बाद कारण स्पष्ट हो जाएगा. पुलिस घटना के संबंध में साक्ष्य जुटा रही है.

इसे पढ़ें- इधर आजादी का अमृत महोत्सव और उधर एक पूर्व फौजी दे रहा आत्महत्या की धमकी, आखिर क्यों ?

अयोध्या : जिले में मंगलवार से लापता हुए शिक्षक पवन मौर्या का शव 2 दिन बाद यानी गुरुवार को कलंदर थाना क्षेत्र में कुतुबपुर गांव के पास एक नहर में मिला है . घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. हालांकि अभी तक शिक्षक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. मिली जानकारी के अनुसार, मिल्कीपुर इलाके के एक कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक का शव नहर में मिला है. शिक्षक पवन मौर्या मंगलवार को कुचेरा बाजार क्षेत्र में स्थित विद्यालय में ड्यूटी के बाद दोपहर को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा.

शिक्षक के घर वापस घर नहीं लौटने के बाद उसके परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस और पवन मौर्या के परिजनों को काफी खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिला. वहीं 2 दिन बाद गुरुवार को लापता अध्यापक का शव नहर में मिला. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाक्त के लिए पवन मौर्या के परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने बताया, कि कुचेरा बाजार में स्थित विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात शिक्षक पवन मौर्या मंगलवार की दोपहर को कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए निकले थे.

कुछ देर बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. शाम तक जब शिक्षक विद्यायलवापस नहीं लौटा तो उसके साथियों ने इसकी सूचना पवन के परिजनों को दी. पवन के परिजनों की तहरीर पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को बुधवार के दिन उसी स्कूटी शहर से सटे गद्दोपुर इलाके में नहर के पास मिली. वहीं गुरुवार को शिक्षक का शव पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव के पास नहर में बरामद हुआ है. मृतक शिक्षक शहर के कैंट थाना क्षेत्र के अब्बू सराय का रहने वाला था. शिक्षक के मौत के बारे में अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, पोस्टमार्टम के बाद कारण स्पष्ट हो जाएगा. पुलिस घटना के संबंध में साक्ष्य जुटा रही है.

इसे पढ़ें- इधर आजादी का अमृत महोत्सव और उधर एक पूर्व फौजी दे रहा आत्महत्या की धमकी, आखिर क्यों ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.