अयोध्या: भाजपा प्रदेश मंत्री, प्रवक्ता और आईटी विभाग के प्रमुख संजय राय का गोरखपुर से लखनऊ जाते समय पुलिस चौकी सत्ती चौरा पर स्वागत किया गया. संजय राय ने कहा कि पंचायत चुनाव भाजपा पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह इसके लिए भी संचालन समिति बनाई जाएगी.
किसानों के हित के लिए हर कदम
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का अहित कैसे कर सकती है. सरकार का हर कदम किसानों के लिए है. उन्होंने यह भी बताया कि बूथ और सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी. उन्होंने बताया कि अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ खड़े होने वाले लोगों के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी.
जनता विपक्ष के छलावे में नहीं आने वाली
विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है, लेकिन जनता विपक्ष के छलावे में नहीं आने वाली है. भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य सुनील तिवारी शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने न सिर्फ विकास की अनंत ऊंचाइयों को छुआ है, बल्कि वैश्विक पटल पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. भारत आज आर्थिक सम्भावनाओं वाला देश बन चुका है.