अयोध्याः सोमवार को अयोध्या में किसान पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने शिरकत की. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की जहमत कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने नहीं उठायी.
कोविड-19 का लोगों में नहीं रहा डर
कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर भले ही टी.वी. और दूसरे माध्यमों से देश के प्रधानमंत्री लोगों से अपील और आगाह करते रहे हों, लेकिन खुद उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस खतरे से बेपरवाह नजर आ रहे हैं. सोमवार को अयोध्या में किसान पंचायत कार्यक्रम में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ऐसी ही तस्वीर पेश की है. जहां जिले के भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे और मंच के सामने सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और किसान भी मौजूद रहे. लेकिन कार्यक्रम में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की जहमत लोगों ने नहीं उठायी. हैरानी की बात तो ये रही कि कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह भी बिना मास्क के ही नज़र आये. हालांकि उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के लिए लोगों को खूब समझाया. लेकिन खुद बिना मास्क के ही मंच पर नजर आये.
किसानों को समझाया बिल की बारीकियां
किसान पंचायत को यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की किसानों के लिए प्रतिबद्ध है, और रहेगी. किसानों की जो भी समस्याएं होंगी, उनसे बातचीत करने के लिए सरकार 24 घंटे खड़ी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार में कृषि मंत्रालय का बजट केवल 12 हजार करोड़ रुपये का होता था. जबकि एनडीए सरकार में 1 लाख 34 हज़ार करोड़ रुपये का बजट है. उन्होंने कहा कि 10 करोड़ परिवार के खाते में एक लाख करोड़ रुपए सीधे भेजे गये हैं.