ETV Bharat / state

अयोध्या में रामलला के विराजने से पहले घर-घर सत्यापन, पूछे जा रहे मठ-मंदिरों में रहने वाले साधु-संन्यासियों के नाम - अयोध्या पीएम मोदी आगमन

अयोध्या में 22 जनवरी (22 january) को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को देखते हुए पुलिस ने घर-घर सत्यापन (door to door verification) शुरू कर दिया है. इस क्रम में मंदिरों-आश्रमों में भी साधु-संतों के नाम-पते का सत्यापन किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 6:18 PM IST

अयोध्या में घर-घर सत्यापन का काम शुरू हो गया है.

अयोध्या: आगामी 11 नवंबर को अयोध्या में प्रस्तावित दीपोत्सव कार्यक्रम और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर दिन-रात तैयारियां की जा रही हैं, वहीं आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए जिला पुलिस ने बड़े पैमाने पर सत्यापन का अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत अयोध्या धाम सहित पूरे जनपद में स्थानीय निवासियों, दुकानदारों, किराएदारों और मंदिर-आश्रम में रहने वाले साधु-संतों के नाम और पते का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के पीछे मकसद है कि अयोध्या में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि न हो सके.

पुलिस ने नोटिस जारी कर की अपील

अयोध्या कोतवाली पुलिस लोगों को एक नोटिस भी जारी कर रही है. इसमें अपील की गई है कि आगामी दिनों में दीपोत्सव, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से मोबाइल नंबर के साथ नाम-पते का सत्यापन करा लें. यह भी अपील की है कि आने वाले दिनों में अगर उनके घर कोई मेहमान, रिश्तेदार या किराएदार, नौकर आता है तो तत्काल इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने में दें. उसके नाम और पते का सत्यापन कराएं.

आईजी ने कहा- अयोध्या की सुरक्षा सर्वोपरि

आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार के मुताबिक अयोध्या में सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय नागरिकों के सत्यापन का अभियान समय-समय पर चलाया जाता रहा है. इस अभियान के माध्यम से सुनिश्चित करते हैं कि जिले में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति यहां का नागरिक है और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना हम तक आसानी से पहुंच सके. स्थानीय लोगों से भी इस बात की हमेशा अपील करते हैं कि सूचनाओं को हमसे से शेयर करें. सत्यापन की कार्रवाई इस उद्देश्य के साथ की जाती है कि अयोध्या की सुरक्षा सर्वोपरि है और गलत नाम पते के साथ कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अयोध्या में न रहे.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के डेढ़ महीने के भीतर एक करोड़ भक्तों को कराया जाएगा दर्शन, ट्रस्टी बोले-दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होगा

यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : भूतल पर विराजेंगे रामलला, प्रथम तल पर सजेगा राम दरबार

अयोध्या में घर-घर सत्यापन का काम शुरू हो गया है.

अयोध्या: आगामी 11 नवंबर को अयोध्या में प्रस्तावित दीपोत्सव कार्यक्रम और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर दिन-रात तैयारियां की जा रही हैं, वहीं आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए जिला पुलिस ने बड़े पैमाने पर सत्यापन का अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत अयोध्या धाम सहित पूरे जनपद में स्थानीय निवासियों, दुकानदारों, किराएदारों और मंदिर-आश्रम में रहने वाले साधु-संतों के नाम और पते का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के पीछे मकसद है कि अयोध्या में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि न हो सके.

पुलिस ने नोटिस जारी कर की अपील

अयोध्या कोतवाली पुलिस लोगों को एक नोटिस भी जारी कर रही है. इसमें अपील की गई है कि आगामी दिनों में दीपोत्सव, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से मोबाइल नंबर के साथ नाम-पते का सत्यापन करा लें. यह भी अपील की है कि आने वाले दिनों में अगर उनके घर कोई मेहमान, रिश्तेदार या किराएदार, नौकर आता है तो तत्काल इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने में दें. उसके नाम और पते का सत्यापन कराएं.

आईजी ने कहा- अयोध्या की सुरक्षा सर्वोपरि

आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार के मुताबिक अयोध्या में सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय नागरिकों के सत्यापन का अभियान समय-समय पर चलाया जाता रहा है. इस अभियान के माध्यम से सुनिश्चित करते हैं कि जिले में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति यहां का नागरिक है और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना हम तक आसानी से पहुंच सके. स्थानीय लोगों से भी इस बात की हमेशा अपील करते हैं कि सूचनाओं को हमसे से शेयर करें. सत्यापन की कार्रवाई इस उद्देश्य के साथ की जाती है कि अयोध्या की सुरक्षा सर्वोपरि है और गलत नाम पते के साथ कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अयोध्या में न रहे.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के डेढ़ महीने के भीतर एक करोड़ भक्तों को कराया जाएगा दर्शन, ट्रस्टी बोले-दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होगा

यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : भूतल पर विराजेंगे रामलला, प्रथम तल पर सजेगा राम दरबार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.