अयोध्या. इस बार अयोध्या में रामायण मेला (Ramayana Fair) राम भक्तों और धार्मिक क्षेत्र के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. मेले का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को करेंगे. दीपोत्सव में योगी ने अयोध्यावासियों से आवाहन किया था कि भगवान राम और रामायण के प्रसंगों पर आधारित कार्यक्रम बड़े स्तर पर होते रहने चाहिए. रामायण मेला समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि इसी मंशा के तहत इस वर्ष हो रहे चार दिवसीय रामायण मिले के कार्यक्रमों को सृजित किया है. इस बार कार्यक्रम में अनुराधा पौडवाल और तृप्ति शाक्या जैसे नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
राम नगरी अयोध्या (Ram Nagri Ayodhya) में 27 नवंबर से प्रारंभ हो रही रामायण मेला का प्रथम दिन दोपहर 2:00 बजे उद्घाटन सत्र का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे और सांस्कृतिक संध्या में रामायण की मार्मिक प्रस्तुति के प्रसंग प्रस्तुत किए जाएंगे. इस दौरान रामायण चित्र वीथिका (Ramayana Photo Gallery) की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. दूसरे दिन प्रदेश के सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री जय वीर सिंह (Cultural and Tourism Minister Jai Veer Singh) मुख्य अतिथि होंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत राम विवाह के साथ ही अन्यान्य प्रकार के लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे. इन्हीं कार्यक्रमों की प्रस्तुति तीसरे दिन भी होगी. चौथे दिन रामायण मेले के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद (Jal Shakti Minister Ramkesh Nishad) रहेंगे. इस दौरान संपूर्ण रामायण मेला के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही रामायण के प्रसंगों पर आधारित सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की गई है.
इस बार ऐतिहासिक होगा अयोध्या का रामायण मेला, 27 को सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
इस बार अयोध्या में रामायण मेला (Ramayana Fair) राम भक्तों और धार्मिक क्षेत्र के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. मेले का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में अनुराधा पौडवाल और तृप्ति शाक्या जैसे नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
अयोध्या. इस बार अयोध्या में रामायण मेला (Ramayana Fair) राम भक्तों और धार्मिक क्षेत्र के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. मेले का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को करेंगे. दीपोत्सव में योगी ने अयोध्यावासियों से आवाहन किया था कि भगवान राम और रामायण के प्रसंगों पर आधारित कार्यक्रम बड़े स्तर पर होते रहने चाहिए. रामायण मेला समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि इसी मंशा के तहत इस वर्ष हो रहे चार दिवसीय रामायण मिले के कार्यक्रमों को सृजित किया है. इस बार कार्यक्रम में अनुराधा पौडवाल और तृप्ति शाक्या जैसे नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
राम नगरी अयोध्या (Ram Nagri Ayodhya) में 27 नवंबर से प्रारंभ हो रही रामायण मेला का प्रथम दिन दोपहर 2:00 बजे उद्घाटन सत्र का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे और सांस्कृतिक संध्या में रामायण की मार्मिक प्रस्तुति के प्रसंग प्रस्तुत किए जाएंगे. इस दौरान रामायण चित्र वीथिका (Ramayana Photo Gallery) की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. दूसरे दिन प्रदेश के सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री जय वीर सिंह (Cultural and Tourism Minister Jai Veer Singh) मुख्य अतिथि होंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत राम विवाह के साथ ही अन्यान्य प्रकार के लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे. इन्हीं कार्यक्रमों की प्रस्तुति तीसरे दिन भी होगी. चौथे दिन रामायण मेले के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद (Jal Shakti Minister Ramkesh Nishad) रहेंगे. इस दौरान संपूर्ण रामायण मेला के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही रामायण के प्रसंगों पर आधारित सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की गई है.