ETV Bharat / state

तांडव वेब सीरीज पर बोले संत- अब हम करेंगे तांडव

यूपी के अयोध्या में तांडव वेब सीरीज को लेकर संत भड़क उठे हैं. संतों की मांग है तांडव वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगना चाहिए. साथ ही हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने के जुर्म में कलाकारों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

महंत परमहंस दास
महंत परमहंस दास
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 7:30 PM IST

अयोध्याः तांडव वेब सीरीज को लेकर अयोध्या के संत भी भड़क उठे हैं. वेब सीरीज पर प्रतिबंध और कलाकारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर तपस्वी छावनी के महंत स्वामी परमहंस दास और हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. संतों ने कहा है कि वेब सीरीज में भगवान राम और भगवान शिव का अपमान किया गया है. धर्म का अपमान करने के चलते तत्काल कार्रवाई कर गिरफ्तार करना चाहिए.

तांडव वेब सीरीज पर बोले महंत परमहंस दास.

भावनाएं भड़का रहे कलाकारः परमहंस
तांडव में हुए अपमान को लेकर महंत परमहंस दास ने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु छोटी-छोटी बातों पर फतवा जारी करते हैं लेकिन जब हिंदू देवी-देवताओं का अपमान होता है तो यही धर्मगुरु चुप रहते हैं. मुस्लिम धर्मगुरु की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है. परमहंस ने सवाल किया कि क्या इस्लाम में पैसा कमाने के लिए मुस्लिम कलाकार हिंदुओं की भावना को भड़काते हैं. हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाते हैं.

ऐसे कलाकारों पर हो कार्रवाई
महंत परमहंस ने कहा कि मुस्लिम धर्म गुरुओं को स्वंय संज्ञान लेकर इस तरह की हरकत करने वाले अली अब्बास जफर जैसे लोगों के लिए खुद गाइडलाइन जारी करें. अगर मुस्लिम कलाकार ऐसी हरकत करतें हैं तो उन्हें इस्लाम से खारिज किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है, हिंदू धर्म गुरु भी सक्षम हैं, वे स्वयं हथियार उठाएंगे.

तांडव से हिंदू धर्म का उड़ाया मजाक
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने तांडव वेब सीरीज को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति का मजाक उड़ाना, कमेंट करना कतई उचित नहीं है. महंत राजू दास ने सवाल किया कि वेब सीरीज में काम करने वाले कलाकार क्या अन्य धर्म को लेकर कमेंट या कर सकते हैं. अगर वे ऐसा करते हैं तो कत्लेआम हो जाता है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के बारे में कोई कुछ बोलने वाला नहीं है इसलिए मुस्लिम धर्म के कलाकार उसका मजाक उड़ाते हैं. उन्होंने कहा कि इस वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो जिस तरह से वेब सीरीज तांडव बनी है, उसके विरोध में अयोध्या के सन्त भी तांडव करेंगे.

अयोध्याः तांडव वेब सीरीज को लेकर अयोध्या के संत भी भड़क उठे हैं. वेब सीरीज पर प्रतिबंध और कलाकारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर तपस्वी छावनी के महंत स्वामी परमहंस दास और हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. संतों ने कहा है कि वेब सीरीज में भगवान राम और भगवान शिव का अपमान किया गया है. धर्म का अपमान करने के चलते तत्काल कार्रवाई कर गिरफ्तार करना चाहिए.

तांडव वेब सीरीज पर बोले महंत परमहंस दास.

भावनाएं भड़का रहे कलाकारः परमहंस
तांडव में हुए अपमान को लेकर महंत परमहंस दास ने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु छोटी-छोटी बातों पर फतवा जारी करते हैं लेकिन जब हिंदू देवी-देवताओं का अपमान होता है तो यही धर्मगुरु चुप रहते हैं. मुस्लिम धर्मगुरु की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है. परमहंस ने सवाल किया कि क्या इस्लाम में पैसा कमाने के लिए मुस्लिम कलाकार हिंदुओं की भावना को भड़काते हैं. हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाते हैं.

ऐसे कलाकारों पर हो कार्रवाई
महंत परमहंस ने कहा कि मुस्लिम धर्म गुरुओं को स्वंय संज्ञान लेकर इस तरह की हरकत करने वाले अली अब्बास जफर जैसे लोगों के लिए खुद गाइडलाइन जारी करें. अगर मुस्लिम कलाकार ऐसी हरकत करतें हैं तो उन्हें इस्लाम से खारिज किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है, हिंदू धर्म गुरु भी सक्षम हैं, वे स्वयं हथियार उठाएंगे.

तांडव से हिंदू धर्म का उड़ाया मजाक
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने तांडव वेब सीरीज को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति का मजाक उड़ाना, कमेंट करना कतई उचित नहीं है. महंत राजू दास ने सवाल किया कि वेब सीरीज में काम करने वाले कलाकार क्या अन्य धर्म को लेकर कमेंट या कर सकते हैं. अगर वे ऐसा करते हैं तो कत्लेआम हो जाता है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के बारे में कोई कुछ बोलने वाला नहीं है इसलिए मुस्लिम धर्म के कलाकार उसका मजाक उड़ाते हैं. उन्होंने कहा कि इस वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो जिस तरह से वेब सीरीज तांडव बनी है, उसके विरोध में अयोध्या के सन्त भी तांडव करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.