ETV Bharat / state

Ayodhya Ram Leela : दीप प्रज्वलित कर नीलकंठ तिवारी ने अयोध्या की रामलीला का किया शुभारंभ

प्रदेश सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर परंपरागत रूप से 10 दिवसीय रामलीला आयोजन का मंगलवार देर शाम को शुभारंभ किया. उद्घाटन सत्र में रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी ने आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया. रामलीला के शुभारंभ के मौके पर मशहूर फिल्म अभिनेता रजा मुराद और विंदू दारा सिंह मौजूद रहे.

Ayodhya Ram Leela
Ayodhya Ram Leela
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 9:11 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 10:04 PM IST

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या के पुण्य सलिला सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में मंगलवार की देर शाम रामलीला का शुभारंभ हुआ. प्रदेश सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर परंपरागत रूप से इस 10 दिवसीय रामलीला आयोजन का शुभारंभ किया. उद्घाटन सत्र में रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी ने आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया. रामलीला के शुभारंभ के मौके पर मशहूर फिल्म अभिनेता रजा मुराद और विंदू दारा सिंह मौजूद रहे. इसके अतिरिक्त उद्घाटन सत्र में अयोध्या के कई प्रमुख संत और भारतीय जनता पार्टी के नेता मौजूद रहे.

'पर्यटन के मामले में उत्तर प्रदेश इस समय नंबर वन'


उद्घाटन सत्र में गणेश वंदना के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ. इसके बाद प्रथम दिन की लीला का मंचन प्रारंभ हुआ. रामलीला का उद्घाटन करने राम नगरी पहुंचे योगी सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि ऐसा आयोजन अयोध्या के महत्व को बढ़ाता है. इस आयोजन के लिए मैं आयोजन समिति को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ज्यादा से ज्यादा लोग इस रामलीला को देखें और भगवान राम के चरित्र को आत्मसात करें. वहीं प्रदेश में पर्यटन विकास के सवाल पर मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन बढ़ा है. न सिर्फ देश भर से नागरिक उत्तर प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से पहुंच रहे हैं, बल्कि विदेशी नागरिकों की संख्या भी बढ़ी है. पूरे देश में पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश इस समय नंबर वन पोजीशन पर है.


बॉलीवुड के ये मशहूर सितारे निभा रहे हैं रामलीला में अपनी भूमिका

अयोध्या की रामलीला के वाइस चेयरमैन पवन वत्स ने बताया कि इस बार अयोध्या की रामलीला को बहुत ही भव्य बनाने की तैयारी की गई है. अयोध्या की रामलीला 5 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक, प्रतिदिन शाम को 7:00 से 10:00 बजे तक दूरदर्शन द्वारा लक्ष्मण किला सरयू नदी तट के किनारे से लाइव दिखाई जाएगी. महासचिव शुभम मलिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे. जाने-माने सुपरस्टार विंदू दारा सिंह हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे. विश्व प्रसिद्ध गायिका व पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मालिनी अवस्थी माता शबरी की भूमिका में नजर आएंगी.

इसे भी पढ़ें- Basti News: डीएम कार्यालय के बाहर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, दबंगों ने कब्जा ली है जमीन

रामलीला के चेयरमैन राकेश बिंदल ने बताया कि इस बार की रामलीला में पिछले साल की तरह ही शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे. भाग्यश्री माता सीता की भूमिका में, असरानी जी नारद मुनि के किरदार में, रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में, शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में, अमिता नांगिया कैकयी के किरदार में कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे. जाने-माने सुपरस्टार राहुल बुच्चर प्रभु श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे. राकेश बेदी बाली के किरदार में, अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे.

इस बार भव्य होगा दीपोत्सव कार्यक्रम

मंगलवार की शाम जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ नीलकण्ठ तिवारी की अध्यक्षता में अयोध्या में 1 नवम्बर से 6 नवम्बर 2021 तक आयोजित होने वाले भव्य दीपोत्सव के सम्बंध में सर्किट हाउस में बैठक हुई. इस बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा पिछले दीपोत्सवों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस बार 7.50 लाख दीपक जलाये जायेंगे. उनका कहना था अयोध्या के आसपास के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी दीपक जलाये जायेंगे एवं सजावट होगा. इस दीपोत्सव में अन्य दीपोत्सवों से ज्यादा भीड़ होगी, इसलिए इस कार्य में लगाये गये सभी विभाग बेहतर समन्वय से कार्य करें एवं अयोध्या के महत्व को देखते हुए अपनी तैयारी अभी से कर लें.

बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम 6 दिवसीय होगा. मुख्य कार्यक्रम के दिन साकेत डिग्री कालेज से रामकथा पार्क तक रामायण कालीन आधारित 11 भव्य झांकियां निकाली जायेंगी. पूरे अयोध्या परिक्षेत्र को भव्य रूप से सजाया संवारा जायेगा. जगह-जगह तोरणद्वार बनाये जायेंगे. विद्युत झालरों व दीपकों से अयोध्या के मठ व मंदिरों को सजाया जायेगा. भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं माता सीता के स्वरूप पुष्पक विमान से सरयू घाट पर आयेंगे, जिनकी अगुवानी साधु संत एवं अति विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा किया जायेगा. इसी दौरान आकाश से पुष्प वर्षा करायी जायेगी और रामकथा पार्क में राजतिलक किया जायेगा. इसी दौरान लोक कलाकारों द्वारा रामलीलाओं का मंचन किया जायेगा. घाटों, मठ एवं मंदिरों पर 7.50 लाख दीप प्रज्वलित के लिए माटी कला केन्द्र व स्थानीय कुम्हारों से दीप की व्यवस्था करायी जा रही है.

राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति को देखने पहुंचे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री

दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा और अयोध्या की रामलीला का उद्घाटन करने के अलावा प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी देर रात अचानक राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति देखने पहुंच गए. उनके साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा के अलावा भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अभिषेक मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे. मंत्री नीलकंठ तिवारी को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराया.

25 डिग्री तापमान में चल रहा है बुनियाद डालने के दूसरे चरण का काम

आपको बता दें कि इन दिनों राम मंदिर निर्माण के लिए बुनियाद डालने के दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर है. विशालकाय बूम प्लेसर मशीनों के जरिए बुनियाद डालने का काम चल रहा है. तकनीकी कारणों के चलते दिन की गर्मी में यह कार्य संभव नहीं है. इसलिए 25 डिग्री तापमान में रात्रि के समय बुनियाद डालने का काम चल रहा है. अयोध्या की रामलीला कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद वापस लखनऊ जाने से पूर्व अचानक संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी ने राम मंदिर निर्माण कार्य देखने की इच्छा जताई. जिसके बाद तत्काल ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सहित अन्य सदस्यों ने मंत्री नीलकंठ तिवारी को रात्रि में चल रहे राम मंदिर निर्माण कार्य को दिखाया. इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 2023 वर्ष के दिसंबर माह तक राम भक्तों को राम मंदिर में रामलला का दर्शन मिलेगा. वहीं 2025 तक पूरे परिसर में निर्माण की जितनी योजनाएं हैं वह पूरी कर ली जाएंगी.

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या के पुण्य सलिला सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में मंगलवार की देर शाम रामलीला का शुभारंभ हुआ. प्रदेश सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर परंपरागत रूप से इस 10 दिवसीय रामलीला आयोजन का शुभारंभ किया. उद्घाटन सत्र में रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी ने आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया. रामलीला के शुभारंभ के मौके पर मशहूर फिल्म अभिनेता रजा मुराद और विंदू दारा सिंह मौजूद रहे. इसके अतिरिक्त उद्घाटन सत्र में अयोध्या के कई प्रमुख संत और भारतीय जनता पार्टी के नेता मौजूद रहे.

'पर्यटन के मामले में उत्तर प्रदेश इस समय नंबर वन'


उद्घाटन सत्र में गणेश वंदना के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ. इसके बाद प्रथम दिन की लीला का मंचन प्रारंभ हुआ. रामलीला का उद्घाटन करने राम नगरी पहुंचे योगी सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि ऐसा आयोजन अयोध्या के महत्व को बढ़ाता है. इस आयोजन के लिए मैं आयोजन समिति को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ज्यादा से ज्यादा लोग इस रामलीला को देखें और भगवान राम के चरित्र को आत्मसात करें. वहीं प्रदेश में पर्यटन विकास के सवाल पर मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन बढ़ा है. न सिर्फ देश भर से नागरिक उत्तर प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से पहुंच रहे हैं, बल्कि विदेशी नागरिकों की संख्या भी बढ़ी है. पूरे देश में पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश इस समय नंबर वन पोजीशन पर है.


बॉलीवुड के ये मशहूर सितारे निभा रहे हैं रामलीला में अपनी भूमिका

अयोध्या की रामलीला के वाइस चेयरमैन पवन वत्स ने बताया कि इस बार अयोध्या की रामलीला को बहुत ही भव्य बनाने की तैयारी की गई है. अयोध्या की रामलीला 5 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक, प्रतिदिन शाम को 7:00 से 10:00 बजे तक दूरदर्शन द्वारा लक्ष्मण किला सरयू नदी तट के किनारे से लाइव दिखाई जाएगी. महासचिव शुभम मलिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे. जाने-माने सुपरस्टार विंदू दारा सिंह हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे. विश्व प्रसिद्ध गायिका व पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मालिनी अवस्थी माता शबरी की भूमिका में नजर आएंगी.

इसे भी पढ़ें- Basti News: डीएम कार्यालय के बाहर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, दबंगों ने कब्जा ली है जमीन

रामलीला के चेयरमैन राकेश बिंदल ने बताया कि इस बार की रामलीला में पिछले साल की तरह ही शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे. भाग्यश्री माता सीता की भूमिका में, असरानी जी नारद मुनि के किरदार में, रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में, शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में, अमिता नांगिया कैकयी के किरदार में कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे. जाने-माने सुपरस्टार राहुल बुच्चर प्रभु श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे. राकेश बेदी बाली के किरदार में, अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे.

इस बार भव्य होगा दीपोत्सव कार्यक्रम

मंगलवार की शाम जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ नीलकण्ठ तिवारी की अध्यक्षता में अयोध्या में 1 नवम्बर से 6 नवम्बर 2021 तक आयोजित होने वाले भव्य दीपोत्सव के सम्बंध में सर्किट हाउस में बैठक हुई. इस बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा पिछले दीपोत्सवों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस बार 7.50 लाख दीपक जलाये जायेंगे. उनका कहना था अयोध्या के आसपास के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी दीपक जलाये जायेंगे एवं सजावट होगा. इस दीपोत्सव में अन्य दीपोत्सवों से ज्यादा भीड़ होगी, इसलिए इस कार्य में लगाये गये सभी विभाग बेहतर समन्वय से कार्य करें एवं अयोध्या के महत्व को देखते हुए अपनी तैयारी अभी से कर लें.

बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम 6 दिवसीय होगा. मुख्य कार्यक्रम के दिन साकेत डिग्री कालेज से रामकथा पार्क तक रामायण कालीन आधारित 11 भव्य झांकियां निकाली जायेंगी. पूरे अयोध्या परिक्षेत्र को भव्य रूप से सजाया संवारा जायेगा. जगह-जगह तोरणद्वार बनाये जायेंगे. विद्युत झालरों व दीपकों से अयोध्या के मठ व मंदिरों को सजाया जायेगा. भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं माता सीता के स्वरूप पुष्पक विमान से सरयू घाट पर आयेंगे, जिनकी अगुवानी साधु संत एवं अति विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा किया जायेगा. इसी दौरान आकाश से पुष्प वर्षा करायी जायेगी और रामकथा पार्क में राजतिलक किया जायेगा. इसी दौरान लोक कलाकारों द्वारा रामलीलाओं का मंचन किया जायेगा. घाटों, मठ एवं मंदिरों पर 7.50 लाख दीप प्रज्वलित के लिए माटी कला केन्द्र व स्थानीय कुम्हारों से दीप की व्यवस्था करायी जा रही है.

राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति को देखने पहुंचे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री

दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा और अयोध्या की रामलीला का उद्घाटन करने के अलावा प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी देर रात अचानक राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति देखने पहुंच गए. उनके साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा के अलावा भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अभिषेक मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे. मंत्री नीलकंठ तिवारी को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराया.

25 डिग्री तापमान में चल रहा है बुनियाद डालने के दूसरे चरण का काम

आपको बता दें कि इन दिनों राम मंदिर निर्माण के लिए बुनियाद डालने के दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर है. विशालकाय बूम प्लेसर मशीनों के जरिए बुनियाद डालने का काम चल रहा है. तकनीकी कारणों के चलते दिन की गर्मी में यह कार्य संभव नहीं है. इसलिए 25 डिग्री तापमान में रात्रि के समय बुनियाद डालने का काम चल रहा है. अयोध्या की रामलीला कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद वापस लखनऊ जाने से पूर्व अचानक संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी ने राम मंदिर निर्माण कार्य देखने की इच्छा जताई. जिसके बाद तत्काल ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सहित अन्य सदस्यों ने मंत्री नीलकंठ तिवारी को रात्रि में चल रहे राम मंदिर निर्माण कार्य को दिखाया. इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 2023 वर्ष के दिसंबर माह तक राम भक्तों को राम मंदिर में रामलला का दर्शन मिलेगा. वहीं 2025 तक पूरे परिसर में निर्माण की जितनी योजनाएं हैं वह पूरी कर ली जाएंगी.

Last Updated : Oct 5, 2021, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.