अयोध्या: भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तारीख करीब आने के साथ ही मंदिर निर्माण की गति भी तेज हो गई है. जल्द से जल्द ग्राउंड फ्लोर के निर्माण के बाद अब फर्स्ट फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा करने की दिशा में कार्यदायी संस्था लार्सन एंड टर्बो और टाटा कंसल्टेंसी काम कर रहे हैं. मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें हैं सामने आई हैं, जिन्हें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राम मंदिर का निर्माण कार्य कितनी भव्यता के साथ तीव्र गति से चल रहा है.
भगवान राम के गर्भ ग्रह से लेकर ग्राउंड फ्लोर पर बनाई गई फर्श की कुछ तस्वीरें ट्रस्ट ने जारी की हैं. श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मंदिर में प्रवेश करने के मुख्य प्रवेश द्वार की सीढ़ियां बनकर तैयार हैं. उनकी साफ सफाई का कार्य भी हो चुका है. इसके अलावा दीवारों पर नक्काशी का काम पूरा हो गया है.
मंदिर के अंदर गर्भ ग्रह की ओर जाने वाले रास्ते पर बनाए गए खंभों पर मूर्तियों की चित्रकारी हो चुकी है. इसके अलावा मंदिर के अंदर प्रवेश करने पर जमीन पर बनाई गई फर्श बेहद सुंदर है. जिसकी तस्वीर आप साफ देख सकते हैं. कुल मिलाकर भगवान राम का मंदिर निर्माण बेहद भव्यता के साथ चल रहा है.
मंदिर निर्माण की दिशा दशा तय करने के लिए समय-समय पर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी से बातचीत कर रहे हैं. प्रयास है कि 31 दिसंबर 2023 तक अधिक से अधिक निर्माण कार्य पूरा किया जा सके. इसके बाद एक जनवरी 2024 से भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा और 22 जनवरी को भगवान राम प्राण प्रतिष्ठित होंगे.