अयोध्या: भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग को लेकर अयोध्या में जगदगुरु परमहंस आचार्य मंगलवार को अनशन पर बैठ गए. बीते दिनों भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग को लेकर 16 दिन से ज्यादा जगदगुरु परमहंस आचार्य ने अनशन किया था. उन्होंने दोबारा जल समाधि की घोषणा की थी. परमहंस ने 2 साल पहले 7 नवंबर 2023 तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए समय दिया था. उन्होंने मांग की थी कि अगर 7 नवंबर 2023 तक हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं होता है तो फिर वह आमरण अनशन करेंगे. वह अपने आश्रम में आमरण अनशन पर हैं.
जगतगुरु परमहंस आचार्य के अनशन को लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्क है. उनके आश्रम के बाहर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. वहीं, अपने अनशन को लेकर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने प्रशासन के ऊपर आरोप लगाया है कि दीपोत्सव का बहाना करके जिला प्रशासन उनका अनशन जबरन खत्म कराके गिरफ्तारी करना चाहता है. इसको लेकर आज सुबह से ही उन्होंने अपना दरवाजा बंद करके आमरण अनशन शुरू कर दिया. जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने दावा किया है कि संपूर्ण भारत से उनके अनुयायियों के द्वारा उनके अनशन को समर्थन मिल रहा है और उनके अनुयायी तपस्वी छावनी पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जगतगुरु परमहंस का हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर आमरण अनशन का ऐलान, आश्रम के सामने किया भूमि पूजन
यह भी पढ़ें: जगतगुरु परमहंस आचार्य बोले, शस्त्र के बल पर हिंदुस्तान को कराएंगे हिंदू राष्ट्र घोषित
यह भी पढ़ें: जगतगुरु परमहंस आचार्य का ऐलान, उदयनिधि स्टालिन का सिर काटने पर देंगे 10 करोड़ रुपये