-
योगी जी बोले- दुनिया को अतिथिः देवो भवः का अनुभव कराएगी नई अयोध्या#नए_भारत_की_नई_अयोध्या pic.twitter.com/PzWQdQ4EW0
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">योगी जी बोले- दुनिया को अतिथिः देवो भवः का अनुभव कराएगी नई अयोध्या#नए_भारत_की_नई_अयोध्या pic.twitter.com/PzWQdQ4EW0
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 30, 2023योगी जी बोले- दुनिया को अतिथिः देवो भवः का अनुभव कराएगी नई अयोध्या#नए_भारत_की_नई_अयोध्या pic.twitter.com/PzWQdQ4EW0
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 30, 2023
अयोध्या: महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वही अयोध्या है, जहां पहले विपक्षी आने की बात तो दूर नाम लेने से संकोच करते थे. अपने आप में यह भी एक रिकॉर्ड है कि अपने कार्यकाल के दौरान सबसे अधिक बार अयोध्या आने वाले प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड भी मोदी जी के नाम पर जुड़ गया है. 22 जनवरी से पहले प्रधानमंत्री जी विकास से जुड़ी हुई, इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी हुई और कनेक्टिविटी से जुड़ी हुई इन सभी सुविधाओं से अयोध्या को संपन्न कर रहे हैं. इसलिए हम सभी उनका हृदय से आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं. प्रभु राम से इस लोक का मिलान करने वाले त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर इस एयरपोर्ट का नाम रखा गया है. इसके लिए हम आभारी हैं. रामायण को लौकिक रूप में हम सब तक पहुंचाने वाले पहले ऋषि महर्षि वाल्मीकि थे. उनके नाम से इस एयरपोर्ट का नामकरण कर गौरव की अनुभूति करने वाला यह कदम है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जय श्री राम के साथ अपना संबोधन शुरू किया. इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि अवधपुरी जिस प्रकार से सुशोभित हो रही है, जैसे मानो प्रभु श्री राम से मिलने आई हो. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अयोध्या में आगमन हुआ है. भारत की एक नई अयोध्या का वह स्वयं लोकार्पण करने के लिए आए हैं. इस अवसर पर सभी की तरफ से प्रधानमंत्री का स्वागत और अभिनंदन करते हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रभु आ रहे हैं और 22 जनवरी को प्रधानमंत्री प्राण प्रतिष्ठा कर रहे हैं. सदियों की प्रतीक्षा समाप्त होने जा रही है. प्रभु के आगमन से पहले प्रधानमंत्री का संकल्प था कि अयोध्या को सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित करेंगे. आज जिस भव्यता के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत अयोध्यावासियों ने किया है, यह एक नए भारत की नई अयोध्या का दर्शन सबको हुआ है.
उन्होंने कहा कि अयोध्या बेहतरीन फोरलेन, सिक्स लेन और 8 लेन की कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा होने जा रहा है. रेल की बेहतरीन सुविधा अयोध्या से नए रेलवे स्टेशन के साथ-साथ वंदे भारत एक्सप्रेस और दो नई ट्रेनें अमृत भारत के नाम से प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाई गई. प्रभु राम की जन्मभूमि से माता सीता की जन्मभूमि तक जोड़ने का कार्य रेलवे के द्वारा किया गया है. भगवान राम त्रेता में पुष्पक विमान से अयोध्या आए थे. आज प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन कर यह उपहार अयोध्या के लोगों को दिया है.
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज हमने प्रधानमंत्री की प्रेरणा से रामनगरी अयोध्या को माता सीता की जन्मस्थली मिथिला से जोड़ दिया है. धार्मिक राजधानी अयोध्या से देश की राजनीतिक राजधानी दिल्ली को वंदे भारत के जरिए जोड़ दिया गया है. आज का दिन बेहद खास है. आज उत्तर प्रदेश पूरी तरह से रेलवे के नजरिए से विद्युतीकरण हो गया है. अब उत्तर प्रदेश में सब जगह पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चल रही हैं. इसकी वजह से हम तमाम योजनाओं को आसानी से जनता को समर्पित कर पा रहे हैं. विपक्ष की सरकारों ने कभी अयोध्या को मान-सम्मान नहीं दिया. प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया था कि अयोध्या को विश्व पटल पर दिखाएंगे आज वह हो रहा है.
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदेश था कि अयोध्या में ऐसा विश्व स्तरीय एयरपोर्ट बने, जहां पर प्रतिवर्ष 10 लाख यात्रियों का आवागमन हो. भारत की कला का एक-एक नक्षत्र भगवान श्री राम की जीवन शैली को लेते हुए कोने-कोने पर अंकित की जाए. बिहार की मधुबनी पेंटिंग हो, कलमकारी आंध्र प्रदेश की हो, यह सब अयोध्या के एयरपोर्ट में अंकित किया गया है. यह मात्र एक शुरुआत है. प्रधानमंत्री की सोच है कि दूसरे चरण में 3700 मी का रनवे बनकर तैयार हो और अंतरराष्ट्रीय विमान अयोध्या में लैंड करें. इसके लिए पूरी तैयारी है. अभी 65000 स्क्वायर फीट का एयरपोर्ट बना है. हम 5 लाख स्क्वायर फीट का एयरपोर्ट दूसरे चरण में बनाकर भगवान राम को समर्पित करेंगे. आने वाले 15 दिन के अंदर देश के कोने-कोने को अयोध्या से सीधी फ्लाइट के जरिए जोड़ देंगे. यह हमारी योजना है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में लोकार्पण कार्यक्रम के बहाने प्रधानमंत्री मोदी तैयार करने लगे चुनावी जमीन!
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- 22 जनवरी ऐतिहासिक पल का दुनिया कर रही इंतजार; घर पर ही मनाएं दीपावली, अयोध्या न आएं